Hindi NewsBihar NewsChapra NewsExpense details missing from the block office candidates lost their senses

प्रखंड कार्यालय से खर्च ब्योरा पंजी गायब, प्रत्याशियों के उड़े होश

विदित हो कि पिछले दिनों विभागीय खबर मिली थी कि वैसे प्रत्याशी जो विगत पंचायत चुनाव 2016 में चुनाव लड़े थे तथा चुनाव में किए गए खर्च से संबंधित ब्यय पंजी जमा नहीं किए हैं, वैसे प्रत्याशी 2021 का पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 9 April 2021 08:02 PM
share Share
Follow Us on

इसुआपुर । एक संवाददाता

विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाए प्रत्याशियों के खर्च ब्योरा से संबंधित पंजी प्रखंड कार्यालय से गायब है। इसे लेकर पंचायत चुनाव 2016 में चुनाव लड़े प्रत्याशियों के होश उड़ गए हैं। वहीं पदाधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं। हालांकि वैसे प्रत्याशी जो अपने खर्च ब्योरा के पंजी जमा नहीं कर पाए थे, उनकी तो अब बल्ले-बल्ले है। विदित हो कि पिछले दिनों विभागीय खबर मिली थी कि वैसे प्रत्याशी जो विगत पंचायत चुनाव 2016 में चुनाव लड़े थे तथा चुनाव में किए गए खर्च से संबंधित ब्यय पंजी जमा नहीं किए हैं, वैसे प्रत्याशी 2021 का पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जिसके बाद से पिछले चुनाव में अपनी किस्मत आजमाए तथा आगामी चुनाव लड़ने की सपने सजोए प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है। वैसे लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। खासकर ब्यय पंजी जमा कर चुके उम्मीदवारों में भी इस बात को लेकर संशय है कि कहीं उनके विरोधी प्रत्याशी विभागीय मिलीभगत कर उनके जमा किए गए कागजात तो गायब नहीं कर दिए हैं। यहां दिलचस्प बात यह भी है कि ब्यय पंजी जमा किए उम्मीदवारों को प्रखंड कार्यालय द्वारा रिसीविंग का रसीद भी नहीं दिया गया है जिससे उनके पास जमा करने का कोई सबूत भी नहीं है। इस बावत बीडीओ नीलमा सहाय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विगत 2016 में पंचायत चुनाव लड़े किसी भी प्रत्याशी के खर्च से संबंधित ब्योरा प्रखंड कार्यालय में नहीं मिल रहा है। वहीं तत्कालीन प्रखंड नाजिर गौतम साह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है जिससे इन कागजातों से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि इन समस्याओ से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने तथा दिशा निर्देश लेने की बात भी बीडीओ द्वारा बताई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें