सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी,आपत्तिजनक संवाद फैलाने पर त्वरित कार्रवाई
ईद, रामनवमी, छठ और नवरात्रि के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक की। इसमें डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध, सोशल मीडिया की निगरानी और असामाजिक तत्वों के...

ईद, रामनवमी, छठ व नवरात्र के पर हर हाल में विधि व्यवस्था बनाए रखना जरूरी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक किसी भी सार्वजनिक अयोजन में डीजे प्रतिबंधित छापर, नगर प्रतिनिधि। आगामी त्योहारों के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। इसमें सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी करने और अफवाह व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। डीएम अमन समीर ने विधि व्यवस्था को लेकर छोटी छोटी घटनाओं को भी संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा । डीजे का उपयोग किसी भी सार्वजनिक अयोजन में प्रतिबंधित है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। जुलूस के लिये लाइसेंस अनिवार्य है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया। जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की छूट सभी अनुमण्डल पदाधिकारी व थाना प्रभारी को दी गयी। उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत भी कार्रवाई करने को कहा गया। सभी अनुज्ञप्तिधारी के शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला को अलग-अलग सेक्टर में भी बांटा गया है और इसके लिए प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी जिम्मेवारी सौपी गई है। संवेदनशील स्थानों पर समुचित संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है । जानकारी के मुताबिक करीब 1000 से अधिक जवान, 500 पुलिस पदाधिकारी अलग-अलग स्थान पर प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश डीएम-एसपी के स्तर पर संयुक्त रूप से दिया गया है। बैठक में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।