Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराEnhanced Security Measures at World-Famous Sonpur Mela with Special Branch Teams

सोनपुर मेले पर स्पेशल ब्रांच की निगाह,डॉग स्क्वायड तैनात

म पेज चार की लीड फोटो - 30- सोनपुर मेला में बना नियंत्रण कक्ष जहां से मेले की गतिविधियों पर रखी जा रही नजर 31- सोनपुर मेला में गश्त करते पुलिस के जवान छपरा, नगर प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 22 Nov 2024 09:27 PM
share Share

छपरा, नगर प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला की सुरक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा स्पेशल ब्रांच की टीम भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। स्पेशल ब्रांच अपने डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड टीम के साथ मेले की सुरक्षा पर पल-पल नजर बनाए हुए है। डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम भी मेले की हर क्षेत्र में सघन जांच में जुटी हुई है। मेले से जुड़ी सुरक्षा की जानकारी स्पेशल ब्रांच की टीम पटना रिपोर्ट कर रही है। बिहार सरकार की गोपनीय शाखा से खास सूचना पर एहतियात बरतने को लेकर पुलिस विभाग ज्यादा चौकस है। सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला में इन दिनों स्पेशल ब्रांच की टीम मौजूद है। सिर्फ टीम ही नहीं है बल्कि उनके साथ डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड दस्ता भी मेले की सघन जांच में जुटा है। मेले में लगे तमाम स्टॉल और सभी जगह की डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड से जांच कराई जा रही है। इन सभी जगह पर डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम जांच करने पहुंच रही है। यही भी बताया जा रहा है कि मेले के दौरान 24 घंटे जांच करने की हिदायत दी गई है। स्पेशल ब्रांच के एक अफसर ने बताया कि विभाग से आदेश प्राप्त होने के बाद अपने डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड टीम के साथ मेले की सघन जांच की जा रही है। मेले में 24 घंटे घूम-घूमकर हर जगह सुरक्षा जांच करते रहना है। सुरक्षा पर विशेष ध्यान 13 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाले प्रसिद्ध सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला में अन्य साल की अपेक्षा इस वर्ष सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी मेला ड्यूटी में तैनात किए गए हैं, जो मेले के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं।,26 पैदल गश्ती दल, नौ वाहन गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है । पिछले साल के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है। छोटी- मोटी घटना न हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिये 21 अस्थायी पुलिस थाना व 9 वाच टावर बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए 40 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं। 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। बावजूद स्पेशल ब्रांच की टीम डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड के साथ जांच में लगी हुई है। सरकार मेले में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सतर्क नजर आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें