जिले में छह जोन में बांटकर रात्रि में सुपर पेट्रोलिंग
रगर बनाने की पहल जिले के सभी चेक पोस्ट पर रात्रि में रेंडम चेकिंग छपरा, हमारे संवाददाता। पुलिस गश्ती व विधि व्यवस्था को लेकर जिले में छह जोन में पुलिस पेट्रोलिंग को विभाजित किया गया है। एसपी डॉ कुमार...
छपरा, हमारे संवाददाता। पुलिस गश्ती व विधि व्यवस्था को लेकर जिले में छह जोन में पुलिस पेट्रोलिंग को विभाजित किया गया है। एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को कारगर बनाने के उद्देश्य से यह बनाया गया है। सुपर पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित जोन के थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर रात्रि में पुलिसिंग व अपराध नियंत्रण की जांच करते हैं। एडिशनल एसपी, सभी अनुमंडल के डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर प्रत्येक दिन रात्रि में अपने-अपने क्षेत्र में थाना में पहुंचकर ड्यूटी में मौजूद पुलिस पदाधिकारी की जांच करते हैं। रात्रि में क्षेत्र में गश्ती की गाड़ी निकली या नहीं निकली है, इसकी भी जांच की जाती है। एसपी ने बताया कि जिले के सभी चेक पोस्ट पर भी रात्रि में रेंडम चेकिंग भी वह खुद करते हैं। रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है। सुपर पेट्रोलिंग को बेहतर बनाने का निर्देश शहरी व देहाती क्षेत्रों में भी सुपर पेट्रोलिंग को और बेहतर बनाया गया है। शहरी क्षेत्र में सुपर पेट्रोलिंग में भगवान बाजार, टाउन थाना, एससी एसटी थाना ,महिला थाना ,मुफस्सिल थानों के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है। एसपी ने बताया कि सुपर पेट्रोलिंग को पहले से और बेहतर बनाया गया है। यही कारण है कि 6 जोन में पुलिस पेट्रोलियम को बांटा गया है। आभूषण दुकान के स्टाफ का देना होगा मोबाइल नंबर शहरी क्षेत्र के व देहाती क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में छोटा बाजार हो या बड़ा बाजार- वहां अगर सोने- चांदी की दुकान है तो वहां सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की जांच करें। आभूषण की दुकान पर काम करने वाले सभी स्टाफ का मोबाइल नंबर और उनके बारे में विस्तृत जानकारी भी थानेदार को दुकानदार उपलब्ध कराएंगे। एसपी ने बताया कि सोनपुर अनुमंडल छपरा सदर अनुमंडल व मढौरा अनुमंडल में भी सुपर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। सुपर पेट्रोलिंग में इंस्पेक्टर और डीएसपी को भी रात्रि में निकलने और पेट्रोलिंग की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।