डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ से ट्रैफिक का लोड होगा कम
फोटो- 4 डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के प्रस्ताव के बारे में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को बताते अधिकारी प्रत्यय अमृत आरा को भी फायदा होगा। अभी विशुनपुरा से लेकर रिविलगंज तक नदी...
छपरा, नगर प्रतिनिधि। डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के प्रस्ताव से सारण के साथ-साथ पड़ोसी जिला आरा को भी फायदा होगा। अभी विशुनपुरा से लेकर रिविलगंज तक नदी किनारे सड़क का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। अब नए सिरे से डोरीगंज बाजार तक इस सड़क परियोजना को ले जाने का फायदा वीर कुंवर सिंह सेतु से आने वाले वाहन चालकों को होगा। वाहन चालकों की फायदा के लिए ही राज्य सरकार ने बिशुनपुरा से डोरीगंज बाजार तक एलिवेटेड पथ का निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तर पर निरीक्षण के बाद इस कार्य में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जो प्रस्ताव था उससे पुल से आने वाले वाहनों की बेहतर कनेक्टिविटी नहीं मिल रही थी लेकिन अब नए प्रस्ताव से आरा की तरफ से आने - जाने वाले वाहन चालकों को पड़ोसी राज्य यूपी नदी किनारे से होकर जाने का सुगम मार्ग बन सकता है। बिशुनपुरा से रिविलगंज तक 18 गांव को पहले ही इस सड़क परियोजना में शामिल किया गया था। इस परियोजना का कार्य भी जल्द शुरू होने की बात कही जा रही है। लोगों ने कहा कि रिवीलगंज से डोरीगंज जाने के लिए यह सड़क परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। वहीं मेथवलिया चौक से लेकर लाल बाजार चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण होने से वाहनों को रफ्तार मिलेगी। अभी जाम की समस्या से एंबुलेंस चालकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी होती है। अब इस सड़क का चौड़ीकरण होने से वाहनों की गति को तो तेजी मिलेगी व लोगों की भी परेशानी काफी कम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।