Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराElection Preparations Complete for PACS in Chapra District with Strict Security Measures

कड़ी सुरक्षा के बीच 213 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव को मतदान आज

छपरा जिले के 56 पैक्सों के चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। 213 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में मतदान होगा। 27 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 25 Nov 2024 09:02 PM
share Share

छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के पांच प्रखंडों के 56 पैक्सों के लिए चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। 213 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। सोमवार की सुबह में गश्ती दल के साथ मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारी योगदान दिये। अपने आवंटित मतदान केंद्रों का सत्यापन कर सामग्री डस्पिैच केंद्र से प्राप्त किये। इसमें मतपेटिका, मतपत्र का पैकेट, पेपर सील, एड्रेस टैग, स्पेशल टैग शामिल था। चुनाव के दिन हर दो घंटे पर बूथ का मतदान प्रतिशत निर्वाचन पदाधिकारी को देना होगा। मंगलवार को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रो के लिए रवाना हो गई। सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान का समय नर्धिारित किया गया है। 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती होगी। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाना है ।मतदान भयमुक्त और नष्पिक्ष माहौल में संपन्न हो प्रखंड प्रशासन इसके लिए संकल्पित है।इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सभी एआरओ एवं कोषांग के कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गयी है। मंगलवार को पहले चरण के चुनाव में कुल एक लाख 31 हजार 821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर व लहलादपुर प्रखंडों में चुनाव होना है। दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समुचित संख्या में पीसीसीपी , सेक्टर व जोन बनाया गया है। चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया गया है। जिला नर्विाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव करने का आदेश पहले ही जारी किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पेट्रोलिंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग आपस में समन्वय बनाकर कार्यों को करने में लगे हैं। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। अध्यक्ष समेत 12 पदों के लिए होना है चुनाव पैक्स में अध्यक्ष समेत 12 पदों के लिए चुनाव होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रंग का मतपत्र होगा।अध्यक्ष के लिए लाल, एससी-एसटी के लिए आसमानी रंग, सफेद रंग अति पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के लिए हरा और नारंगी रंग का मतपत्र सामान्य श्रेणी से प्रबंध समिति के सदस्यों को वोट कर सकेंगे। मतपत्र में नारंगी रंग के विकल्प में पीले कागज का इस्तेमाल किया जाएगा। आधार दिखा डाल सकते हैं वोट पैक्स चुनाव में मतदाता सूची में नाम में गड़बड़ी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। जीवित व्यक्ति को मतदाता सूची में मृत दिखाए जाने पर मतदाता से फोटोयुक्त शपथ पत्र लिया जाय। इसमें उसी क्षेत्र के रहने वाले दो गवाहों के हस्ताक्षर भी हों। तीनों व्यक्तियों का स्वअभप्रिमाणित आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न हो। इसके बाद उस व्यक्ति को मतदान करने की अनुमति दी जाय। निर्वाचन पदाधिकारी और पीठासीन पदाधिकारी को यह अधिकार दिया गया है। मतदान समाप्ति के बाद इन अभिलेखों को जिला सहकारिता पदाधिकारी के पास जमा कर देना है। नाबालिग की पहचान पीठासीन पदाधिकारी उसके फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र से करेंगे। प्रखंड पैक्स मतदान केंद्र मतदाता मढ़ौरा 17 49 30459 अमनौर 15 57 34943 तरैया 10 38 22908 मकेर 07 41 26638 लहलादपुर 07 28 16873 सभी बूथ पर रहेगी पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती पैक्स चुनाव में 500 जवानों व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति फोटो 1- पैक्स चुनाव को लेकर एरिया डोमिनेशन करते पुलिस पदाधिकारी व जवान छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधि व्यवस्था व चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चार पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। चुनाव के क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग भी रहेगी। एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है। जिन-जिन प्रखंडों में पैक्स चुनाव है, वहां स्थानीय थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी एरिया डोमिनेशन कर रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस पदाधिकारी व जवान समय से वहां पहुंच सकें। प्रलोभन देने वाले व वोटरों को डराने-धमकाने वाले पर पुलिस की नजर है। सोनपुर अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक भी लगातार अपने क्षेत्र में थाना अध्यक्षों को निर्देश दे रहे हैं। असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग वरीय पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं। मढ़ौरा 45 बूथों पर साढ़े चार बजे तक होगा मतदान भावलपुर सहित कुल 7 बूथ हुए अतिसंवेदनशील मढ़ौरा। एक संवाददाता पैक्स चुनाव को लेकर मढ़ौरा के सभी 45 बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहां दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है । बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले के खिलाफ कठोर व कारगर कार्रवाई पुलिस करेगी। मढ़ौरा में भावलपुर सहित कुल 7 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। जिसमें रसूलपुर, सलिमापुर, आवरी, माधोपुर, हसनपुरा और भुआलपुर का बूथ भी शामिल है। सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल पेट्रोलिंग टीम भी चुनाव के दौरान भ्रमणशील रहेगी । थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार इस चुनाव को देखते हुए मढ़ौरा थाना क्षेत्र के करीब 37 लोगों पर सीसीए जबकि 555 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले को पुलिस छोड़ेगी नहीं। अमनौर में 15 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान 6 - अमनौर हरनारायण पैक्स चुनाव को लेकर फैलेट बॉक्स लेकर रवाना होते मतदानकर्मी अमनौर। अमनौर में प्रथम चरण पैक्स चुनाव मंगलवार को होगा। इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा , सीओ अजय कुमार व थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार के साथ चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर प्रतिबद्ध दिखे । मतदान केन्द्र पर बेवजह हंगामा करनेवाले या मतदान में बाधा पहुंचानेवाले बख्से नहीं जायेंगे । ऐसे लोगों र्प पुलिस की कड़ी नजर रहेगी । इधर बीडीओ ने बताया 16 पंचायत पैक्सों में एक मनोरपुर पहले ही निर्विरोध हो चुका है । बाकी के 15 पंचायतों के पैक्स चुनाव हो रहा है । तरैया के दस पैक्सों में चुनाव आज फोटो- 5 - पैक्स चुनाव के लिए मतपेटी व सामग्री प्राप्त कर बूथ पर जाते मतदान कर्मी तरैया। प्रखंड के दस पैक्स में चुनाव मंगलवार को है। चुनाव को लेकर चार सेक्टर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभु विवेक ने बताया कि दस पैक्सों में 35 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के पीठासीन अधिकारी व कर्मी चले गये हैं। मकेर में सात पैक्स में चुनाव आज, तैयारी पूरी मकेर। प्रखंड के सात पैक्स में चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को सातों पैक्स के लिए मतदान सामग्री का वितरण हुआ। राजेन्द्र विद्या मंदिर सह इन्टरमीडिएट महाविद्यालय में डिस्पैच सेन्टर बनाया गया है। वहीं मतगणना भी होगी। मकेर के बाघा कोल,तारा अमनौर, पीर मकेर,कैतुका लच्छी, फुलवरिया, क़स्बा मकेर तथा भाथा पैक्स में चुनाव होना है। पूरे मकेर को आठ सेक्टर में बांटा गया है। 37बूथ बनायें गये हैं। बाघा कोल,तारा अमनौर व भाथा पैक्स के सभी बूथ अति संवेदनशील बतायें जाते हैं। इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी,सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रितिका सिन्हा ने बताया कि सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। मतदान सुबह सात बजे से साढ़े चार बजे तक होगा। इनसेट राशि गबन के आरोप में पैक्स अध्यक्ष का नामांकन रद्द दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के इनायतपुर पैक्स के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद द्वारा समिति के खाते से राशि उठाव कर गबन करने के आरोप में मांझी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा उम्मीदवार बनने पर रोक लगाए जाने के बाद मांझी निर्वाची पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। इनायतपुर पैक्स के अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2022- 23 के अनुसार पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद से 140706 राशि पावना दिखाया गया है। जिला सहकारिता कार्यालय के द्वारा कई बार पत्र जारी कर उक्त राशि को समिति के खाते में अविलंब जमा कर देने का निर्देश दिया गया। उसके बाद भी पूर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा समिति के खाते में उक्त पावना राशि न जमा की गई और न कोई आपत्ति पत्र जिला कार्यालय को दिया गया। जिसके बाद गबन का मामला ठहराते हुए विभाग ने पैक्स चुनाव के अभ्यर्थी होने पर रोक लगा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें