Hindi NewsBihar NewsChapra NewsElderly Man Dies After Assault in Baniyapur Police Arrest Suspect

लाठी की पिटाई से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

बनियापुर में एक अधेड़ की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक भरत महतो एक सप्ताह पहले दिल्ली से घर आया था। पड़ोसी संतोष महतो ने उसे लाठी से पीटकर घायल कर दिया था। पुलिस ने नामजद आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 3 Dec 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक थाना क्षेत्र के बनियापुर निवासी भरत महतो बताया जाता है। वह एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली से घर आया था। रविवार को वह घर के सामने सड़क पर टहल रहा था तभी पड़ोसी संतोष महतो ने जान मारने की नीयत से क्रूरतापूर्वक लाठी से पीटपीट कर जख्मी कर दिया था। आनन फानन में परिजनों ने जख्मी को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया था। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा और वहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था। पीएमसीएच में ही अधेड़ का इलाज चल रहा था। मंगलवार को अधेड़ ने दम तोड़ दिया। अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। - पुलिस पर हमला मामले के तीन आरोपित गिरफ्तार दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में हुए एक केस का अनुसंधान करने गई पुलिस पर हुए हमले व आरोपित को छुड़ाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन अन्य नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों गिरफ्तार अभियुक्त चकिया गांव निवासी बताये जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में चकिया गांव निवासी राजनाथ साह के पुत्र अमरजीत कुमार, हिमांशु कुमार, विनय कुमार शर्मा बताए जाते हैं। इससे पहले दो अन्य नामजद अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हमला मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर दस लोगों को नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। छापेमारी में थानाध्यक्ष अमित कुमार,अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार,पुअनि विपुल कुमार के अलावा बड़ी संख्या में जिला शस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें