Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराE-ticket brokers caught in Chhapra city and Isuapur market

छपरा शहर व इसुआपुर बाजार से दबोचे गये ई-टिकट दलाल

किये गये। शहर के नेहरु चौक स्थित साइबर कैफे से राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसुआपुर बाजार से नितेश कुमार को दबोचा गया। शहर के नेहरु चौक पर आरपीएफ व इसुआपुर बाजार में सीआइडी ने छापेमारी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 12 Feb 2020 11:52 AM
share Share

छपरा शहर व इुसुआपुर बाजार से तीन ई-टिकट दलाल दबोचे गये। इनकी दुकानों से लैपटाप, सीपीयू, कई रेल ई-टिकट सहित अन्य सामान जब्त किये गये। शहर के नेहरु चौक स्थित साइबर कैफे से राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसुआपुर बाजार से नितेश कुमार को दबोचा गया। शहर के नेहरु चौक पर आरपीएफ व इसुआपुर बाजार में सीआइडी ने छापेमारी की। शहर के नेहरू चौक स्थित मां भवानी डिजिटल स्टूडियो व फोटो स्टेट साइबर कैफे पर छपरा आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में उप निरीक्षक अनिल कुमार, मरजाद सिंह, कुमार प्रियरंजन, धर्मेंद्र मिश्रा व बबलू कुमार यादव शामिल थे। यहां से गिरफ्तार ई-टिकट दलाल राजा कुमार मकेर थाना क्षेत्र के महेश छपरा का रहने वाला बताया जाता है। वह आरक्षित ई-टिकट 100 से 200 रुपए अधिक लेकर बनाता था। रेल टिकट के इस अवैध कारोबार में दुकान संचालक दिनेश कुमार की भी संलिप्तता बतायी जा रही है। दुकान से एक लैपटॉप, अदद डेस्कटॉप, दो प्रिंटर, एक मोबाइल, एक की बोर्ड, एक सीपीयू, चार एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक जिओ वाईफाई, एक माउस, आधार कार्ड, केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट स्लिप, पैन कार्ड तथा नगद रुपये जब्त किये गये है। आरपीएफ के अनुसार राजा वर्ष 2019 से लाखों रुपए का ई-टिकट अवैध रूप से बना चुका है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वही इसुआपुर में पकड़ा गया टिकट कारोबारी उचितपुर का सीआइबी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के साथ जय सिंह यादव, रवि प्रकाश शुक्ला, रविंद्र प्रसाद व विनोद कुमार यादव, कमलेश सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इसुआपुर बाजार के मेन रोड पर स्थित चौरसिया साइबर पर छापेमारी की। यहां से ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दुकान संचालक नितेश कुमार को दबोचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें