नशा खुरानी गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए
पैनल की खबरें पर प्लेटफॉर्म जांच के दौरान नशा पुरानी गिरोह के दो सदस्यों को कचहरी रेल पी पी थाना ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से नशा की दवा एटीभान फ्रूटी में नशा मिला हुआ। जप्त किया...
छपरा। कचहरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म जांच के दौरान नशा पुरानी गिरोह के दो सदस्यों को कचहरी रेल पी पी थाना ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से नशा की दवा एटीभान फ्रूटी में नशा मिला हुआ। जप्त किया गया। पकड़े गए नशा हटाने की रोक के सदस्य पूर्वी चंपारण के पिपरा का रहने वाला सोनू कुमार तथा दरभंगा कमतौल के रहने वाला विनय शंकर ठाकुर शामिल है। दोनों को रेलवे मजिस्ट्रेट सोनपुर के कोर्ट में पेश किया गया। जलालपुर मेंअध्यक्ष पद के दस प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र वापस जलालपुर । प्रखंड की कुल पंद्रह पैक्सों के लिए हो रहे चुनवा ने पैक्स अध्यक्ष पद के कुल दस प्रत्याशियों ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया जबकि सदस्य पद के एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। इस संबंध में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि भटकेशरी से संतोष कुमार सिंह, अशोक नगर से रामनाथ राय, किशुनपुर से रामेश्वर सिंह, सकडी से सरोज देवी, रेवाड़ी से ओमप्रकाश सिंह, विशुनपुरा से कपिलमुनि पांडेय, समहोता से विशाल कुमार रवि, अनवल से राजा सिंह, नवादा से श्रीकिशुन प्रसाद तथा रामपुर नूरनगर से धर्मेन्द्र यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। वहीं सदस्य पद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया। मृत रसोइया के परिजनों को दी सहायता राशि अमनौर । अमनौर के खोड़ीपाकर गोविन्द दलित टोला नवसृजित प्राथमिक विधालय में रसोईया के पद पर कार्यरत मुन्नी देवी की सड़क हादसे में मौत को लेकर विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर शोक व्यक्त किया । प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने अपने शिक्षकों के साथ मृतक रसोईया के घर जाकर उसके परिजनों से भेंट की व तत्काल सहायता राशि दी । प्रधानाध्यापक ने सरकार से 4 लाख अनुग्रह राशि दिलवाने का भी आश्वासन दिया । कहा मृतक रसोईया से संब॔धित रिपोर्ट तैयार की जा रही है । जिसे शिक्षा विभाग व जिले के वरीय अधिकारी को भेजा जायगा । ताकि मृतक के परिजन को यथाशीघ्र अनूग्रह राशि मिल सके । मालूम हो कि मृतक मुन्नी देवी का परिवार काफी गरीब है । जिसके पति बबन राम चीमनी पर मजदूरी कर परिवार का भरन -पोषण जैसे -तैसे करते है मारपीट में तीन लोग घायल तरैया। थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा के गायत्री देवी ,डुमरी छपिया गांव के नंदकिशोर राय एवं पानापुर थाना क्षेत्र भोरहा गांव के निखिल कुमार भूमि विवाद में हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। रेफरल अस्पताल में उक्त घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्राम बीज योजना के तहत छह हजार क्विंटल गेहूं बीज प्राप्त ,वितरण शुरू तरैया। प्रखंड के कृषि कार्यालय में ग्राम बीज योजना के तहत छह हजार क्विंटल गेहूं बीज प्राप्त हुआ है जबकि तीन सौ किसानो के लिए बारह हजार क्विंटल गेहूं का बीज आवंटित है। इस सम्बंध में प्रभारी कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड के तीन गांव चयनित किया गया है। पंचायत डेवढ़ी ,पचड़ौर ,एवं डुमरी शामिल हैं। इन पंचायतों में एक एक सौ किसानो को ओटीपी के माध्यम से बीज देना है। प्रत्येक किसान को 40 केजी एक पॉकेट गेहूं का 40 प्रतिशत के अनुदान पर वितरण किया जा रहा है। भूमि विवाद में मारपीट में सात नामजद तरैया।थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट में घायल अरविंद कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर सात लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भूमिविवाद में मारपीट में दो प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के गंडार गांव में भूमि विवाद में मारपीट के मामले में घायलों ने स्थानीय थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पूर्व प्रमुख धर्मेन्द्र राय ने अपने प्राथमिकी में तीन लोगों को आरोपित किया है। पीड़ित बलिराम राय ने प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया है। उक्त लोगो पर पैकेट से पांच हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आम आदमी पार्टी की हुई बैठक तरैया। पानापुर प्रखंड के सतजोरा पर अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में विधानसभा प्रभारी मनोरजन सिंह ने आगामी विधान सभा चुनाव को मजबूती से चुनाव लड़ने की अपील की व पार्टी की मजबूती पर बल दिया । बैठक में जितेंद्र राय, राकेश सिंह, सुभाष भगत, राकेश लाल बैठा शामिल थे। जनता दरबार में पहुंचे दो फरियादी तरैया। स्थानीय थाना परिसर में सीओ सुमंत कुमार एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें भूमि विवाद मामले में रामपुर केशव गांव से प्रेम कुमार एवं भटौरा से गणेश राय ने शिकायत प्रतिवेदन दिया। प्रतिवेदन पर सुनवाई की गई। दोनों पक्षों पर नोटिस जारी की गयी। जनता दरबार में सीआई गगन कुमार, वरिष्ठ रजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्र थे। युवक के साथ मारपीट में केस दर्ज अमनौर। थाना क्षेत्र के भूषणा गांव के पास मकेर के पुरषोतिमपुर अपने फूआ के घर जा रहे बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर घायल किया गया। घायल युवक आशीष श्रीवास्तव स्थानीय थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी स्व शशिभूषण श्रीवास्तव का पुत्र बताया है । इस मामले में घायल युवक की मां मधु देवी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है । इसमें अमनौर सीएचसी के एम्बुलेन्स 102 के चालक पंकज यादव व उसके सहयोगी इएमटी रमेश कुमार सिंह का नाम शामिल है । थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है । जांच के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायगी । विकल बने जदयू प्रदेश मॉनिटरिंग टीम के अध्यक्ष गड़खा, एक संवाददाता। वैद्यनाथ प्रसाद विकल को विकल को जदयू प्रदेश मॉनिटरिंग टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। टीम दूरसंचार के माध्यम से हर जिले में हो रहे संगठनात्मक गतिविधि, कार्यक्रम और पार्टी की कार्य प्रणाली से प्रतिदिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यालय प्रभारी स्थापना को वर्तमान स्थिति से अवगत कराएगी। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, बिजेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, इम्तेयाज परवेज़, सोहाग सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, गणेश सिंह, लक्ष्मण सिंह व अन्य ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।