Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDrug De-addiction Day Celebrated with Awareness Program and Cricket Match in Amanour

नशा मुक्ति  के लिए पुलिस प्रशासन ने दिया संदेश

अमनौर में नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस प्रशासन और ब्राइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों ने नशा से मुक्ति का संकल्प लिया और प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 27 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्ति  के लिए पुलिस प्रशासन ने दिया संदेश

अमनौर। नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस प्रशासन व ब्राईट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें नशा सेवन से मुक्ति व नशा नही करने का संकल्प लिया गया। साथ ही स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों नशा मूक्ति को लेकर जागरूक किया। बच्चों ने प्रभातफेरी के साथ नशा मुक्ति पर एक झाकी भी प्रस्तुत की । इस दौरान प्रशिक्षु एसआई नम्रता कुमारी, एसआई आयुश कुमार, अमनौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह , स्कूल के निदेशक रोहित यादव ,प्राचार्य मोहमद अनीश व अन्य थे। पुलिस पब्लिक मैच में प्रशासन की टीम ने जमाया शील्ड पर कब्जा जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हाईस्कूल जलालपुर के खेल मैदान में पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस तथा प्रतिनिधि व पब्लिक की टीम के साथ फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच हुआ जिसमें जलालपुर पुलिस की टीम विजयी रही। पहली पारी खेलते हुए पब्लिक की टीम ने 14 ओवर में 108 रन बनाए। पुलिस टीम ने 12 ओवर में निर्धारित लक्ष्य जीत पाई। विजेता और उपविजेता टीम को प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान, सीओ अविनाश कुमार, जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार, जदयू नेता मनोज मिश्र, बीडीसी राजन तिवारी ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया। आयुष्मान कार्ड बांटा गया मकेर। प्रखंड के पूर्वी ठहरा स्थित विकास सिंह के दरवाजे पर बृहस्पतिवार को 57 लाभुकों को मुफ्त आयुष्मान कार्ड दिया गया। एक सप्ताह पहले शिविर आयोजित कर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवाया गया था। प्रभावती देवी,प्रभा देवी ने आयुष्मान कार्ड मिलनें पर सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें