राजेन्द्र महाविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव में डॉ इकबाल बनें अध्यक्ष एवं डॉ प्रशांत सचिव
छपरा में राजेन्द्र महाविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के चुनाव में डॉ इक़बाल इमाम अध्यक्ष और डॉ प्रशांत कुमार सिंह सचिव निर्वाचित हुए। 52 शिक्षकों ने मतदान किया, जिसमें डॉ इक़बाल को 34 और डॉ प्रशांत को 37 मत...

छपरा, एक संवाददाता। राजेन्द्र महाविद्यालय सेवा शिक्षक संघ सह जेपीविवि सेवा शिक्षक संघ के चुनाव में डॉ इक़बाल इमाम अध्यक्ष व डॉ प्रशांत कुमार सिंह सचिव निर्वाचित हुए।शनिवार को महाविद्यालय के बीसीए भवन सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक डॉ लक्ष्मण सिंह व डॉ सुधा बाला के नेतृत्व में चुनाव सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के 52 शिक्षक मतदाताओं ने अपना मत डाला जबकि 13 मतदाताओं ने ऑनलाइन मतदान किया। चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा सभी शिक्षक व तदर्थ कमेटी की उपस्थिति में परिणाम की घोषणा की गई। सचिव पद के उम्मीदवार व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार सिंह को 37 मत व राजनीतिक शास्त्र विभाग के डॉ कन्हैया प्रसाद को 28 मत प्राप्त हुए। डॉ सिंह ने दूसरी बार 9 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं अध्यक्ष पद पर राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉ इकबाल इमाम को 34 मत व हिंदी विभाग के डॉ रजनीश कुमार यादव को 31 मत प्राप्त हुए। इस तरह 3 मतों से डॉ इकबाल अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। ज्ञात हो कि संयुक्त सचिव पद पर जंतुविज्ञान विभाग के डॉ रंकेश कुमार जायसवाल व कोषाध्यक्ष पद पर डॉ चंदा कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शिक्षक संघ चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से महाविद्यालय में चुनावी सरगर्मी तेज थी। अध्यक्ष व सचिव पद के लिए प्रत्याशियों के बीच कांटे का संघर्ष था। इस संघ चुनाव पर विश्वविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालय के शिक्षकों की नजर थी। चुनाव परिणाम के बाद विजयी शिक्षक प्रत्याशियों ने कहा कि महाविद्यालय के विकास व शैक्षणिक प्रगति के लिए सभी शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। वहीं शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शिक्षक संघ चुनाव सम्पन्न होने पर विजयी उमीदवारों को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार सिन्हा,डॉ विधानचंद भारती, डॉ पूनम सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ विशाल सिंह, डॉ गौरव सिंह, डॉ परेश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ रंकेश सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ गौरव शर्मा, डॉ अंकित विश्वकर्मा आदि शिक्षकों ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।