Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDoordarshan becomes a school children are getting trained online from home

दूरदर्शन बना विद्यालय,घर से ऑनलाइन तालीम पा रहे बच्चे

छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 18 June 2020 04:52 PM
share Share
Follow Us on

दूरदर्शन बना विद्यालय,घर से ऑनलाइन तालीम पा रहे बच्चे

छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की पहल से लॉक डाउन में विद्यालय बंद होने के बावजूद बच्चों की तालिम जारी है। पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सरकार ने ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय प्रोग्राम शुरू किया है। उन्नयन बिहार प्रोग्राम के तहत डीडी बिहार पर प्रतिदिन अलग-अलग समय में वर्गों की पढ़ाई संचालित हो रही है। उन्नयन कार्यक्रम के जिला नोडल अफसर राजन कुमार गिरि ने बताया कि सात से13 जून के बीच आयोजित कार्यक्रम में सारण जिले के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के 2036 विद्यालयों के 85 हजार बच्चे लाभ ले रहे हैं। विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉक डाउन में सभी विद्यालय बंद हैं । विद्यालय बंद होने की स्थिति में बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा था। बच्चों की पढ़ाई डीडी बिहार पर शुरू की गयी है। मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय प्रोग्राम पर बच्चों की पचपन मिनट की कक्षा चल रही है । जिला स्तर पर कार्यक्रम का अनुश्रवण करने को कमेटी भी बनाई गयी है। हालांकि 80 फीसदी बच्चे कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं। नामांकित बच्चों को इससे जोड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर विद्यालय द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं ।

ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों का लिया जाएगा फीडबैक

जिले में सरकारी स्कूलों के बच्चे जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। उनका जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी फीडबैक लेंगे। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई का हाल जिले के शिक्षा अधिकारी लेंगे। बच्चों को ई-लर्निंग के दौरान कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके तहत शिक्षकों के साथ ही विभागीय अधिकारी प्रतिदिन कम से कम दो दर्जन बच्चों व अभिभावकों से फोन पर बात करेंगे। उनसे ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में सवाल पूछा जाएगा जिसमें डीडी बिहार पर प्रसारित शैक्षणिक प्रसारण के अलावा वॉट्सएप एप व अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से कराई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। बच्चों के होम वर्क में के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। फीडबैक के आधार पर आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी और जरूरत पड़ी तो ई लर्निंग को और सरल बनाया जाएगा। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसे देखते हुए सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की की सुविधा दी है। प्रखंड स्तर पर बीईओ व सीआरसीसी बच्चों का फीडबैक लेंगे।

कोट

मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम में अधिकतर नामांकित बच्चे जुड़ चुके हैं। अन्य को जोड़ने का प्रयास चल रहा है। प्रारंभिक से 12वीं स्तर तक के 2036 विद्यालयों के 85 हजार से अधिक बच्चों ने दूरदर्शन पर पिछले हफ्ते पढ़ाई की है। फिडबैक भी लिया जा रहा है। कोरोना के कारण बंद पड़े विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसलिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

राजन कुमार गिरि

नोडल अफर, उन्नयन बिहार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें