इसुआपुर के गंगाई गांव में लाखों के सामान की चोरी
इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई गांव में गीता कुंवर ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें लाखों रुपये के गहनों की चोरी का उल्लेख है। वह घर में अकेली रहती हैं और शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। घर लौटने पर...
जांच में जुटी डॉग स्क्वायड की टीम इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गंगोई गांव की गीता कुंवर ने इसुआपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवा कर घर से लाखों रुपये सामान की चोरी की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मैं घर में अकेली रहती हूं। मेरा एक पुत्र बिहार पुलिस में कार्यरत है, जो पटना में रहता है व एक पुत्र बलोतरा राजस्थान में रहता है। मैं सोमवार को अपने मायके शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां से वापस दो दिन बाद अपने घर आई तो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर जाने पर देखा कि कमरे के दरवाजे टूटा हुए हैं। दोनों रूम में रखी आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोना, चांदी व हीरे के जेवरात, चार मंगलसूत्र, सोने की चेन, दो कंगन, समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। गहनों की कीमत 30 से 40 लाख रुपये बताया गया है। थानाध्यक्ष कमल राम ने बताया कि जिले से डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा जांच कराई गई है लेकिन कोई स्टीक सबूत प्राप्त नहीं हो सका है। इसकी प्रत्येक बिंदु से जांच की जाएगी व अभियुक्त जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा। जांच टीम में एस आई संजय कुमार शर्मा,सुधांशु कुमार, उमेश प्रसाद, पीटीसी सुधांशु कुमार के साथ पुलिस बल थी। ऋण दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठगे,बाप बेटे नामजद तरैया, एक संवाददाता। थाना के मुरलीपुर पंजाब नेशनल बैंक में एक व्यक्ति द्वारा 25 लाख रुपये का ऋण दिलाने के नाम पर 3 लाख 7 हजार रुपये ठगी कर ली गयी। पीड़ितों ने बताया कि ऋण स्वीकृत नहीं होने पर रिश्वत की रुपये मांगने पर जान मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित तरैया निवासी विनोद सिंह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर देवरिया गांव निवासी रितेश कुमार व उनके पिता कृष्णा साह को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है रितेश कुमार ने मोबाइल पर गूगल पे फोन पर 67 हजार 516 रुपया एवं घर पर आकर 3 लाख 7 हजार रूपये लिया है। अब दो महीने बाद रुपये वापस मांगने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तरैया में शादी की नीयत से चार युवतियों का अपहरण,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अलग-अलग तिथियों को शादी की नीयत से चार युवतियों का अपहरण कर लिया गया। चार अपहृताओं की माताओं ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर अपनी पुत्रियों की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। तरैया गांव में अपहृता युवती की माता ने अपने प्राथमिकी में कुंदन साह को नामजद किया है। गालिमापुर से अपहृता युवती की माता ने प्राथमिकी में विकास राउत,हरेश राउत,चांदनी कुमारी,ऋतु कुमार,को नामजद किया है। वहीं गालिमापुर में अपहृता की माता ने अपनी प्राथमिकी में रोहित शर्मा को नामजद किया है। भागवतपुर गांव की माता ने अपने प्राथमिकी में घोघराहा गांव के युवक झुन्नू प्रसाद व बद्री प्रसाद, बोतल प्रसाद को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आशा कार्यकर्ताओं को मिली सुरक्षा बीमा की राशि तरैया, एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा की एक साल का प्रीमियम राशि अस्पताल के माध्यम से खाते में भुगतान की गयी। अस्पताल प्रभारी डॉ आलोक बिहारी शरण एवं बीसीएम धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि 128 आशा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत 2560 रूपये एवं जीवन ज्योति बीमा के तहत 111 आशा कार्यकर्ताओं को 48 हजार 396 रुपये का खाते में भुगतान किया गया है। उक्त राशि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आश कार्यकर्ताओं को मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।