जिला स्तरीय पीबीएल मेले में रिविलगंज के गणित प्रोजेक्ट ने मारी बाजी
स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) मेले में शामिल प्रशिक्षक व अन्य छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सोनपुर स्थित डायट में जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग(पीबीएल) मेले का आयोजन किया गया, जिसमें...
छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सोनपुर स्थित डायट में जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग(पीबीएल) मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 19 प्रखंडों से आए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेले में छात्रों ने अपने-अपने प्रखंडों से तैयार किए गए प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। रिविलगंज प्रखंड के "पूर्णांकों का खेल" गणित प्रोजेक्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मकेर प्रखंड का "जल संरक्षण" प्रोजेक्ट द्वितीय स्थान पर रहा। मेकर प्रखंड के पिपराही का "ज्यामितीय खेल" प्रोजेक्ट तृतीय स्थान पर रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्य वंदना कुमारी, रजनीश कुमार, डॉ शशि भूषण शाही, वंदना कुमारी (जिला तकनीकी सदस्य) व व्याख्याता विकास गिरि और अभिलाष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया। मेले में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ शशि भूषण शाही, रजनीश कुमार (जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक, समग्र शिक्षा छपरा), और वंदना कुमारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लिपिक राहुल कुमार तिवारी समेत सभी प्रखंडों से वैज्ञानिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।