अपराधियों ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, थानाध्यक्ष समेत तीन जख्मी
पेज तीन की लीड ल के बताये गये हैं अपराधी 6 - दिघवारा पुलिस के समक्ष गिरफ्तार नट गिरोह के सदस्य व जब्त हथियार दिघवारा निज संवाददाता। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे नट गिरोह के चार सदस्यों को...
दिघवारा पुलिस ने नट गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा अपराधियों के पास से देसी कट्टा,पांच जिन्दा कारतूस, दो चाकू,एक कटर मशीन जब्त छपरा,सीवान व गोपालगंज जिले में चोरी,डकैती व लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम पटना जिले के फुलवारीशरीफ व खगौल के बताये गये हैं अपराधी 6 - दिघवारा पुलिस के समक्ष गिरफ्तार नट गिरोह के सदस्य व जब्त हथियार दिघवारा निज संवाददाता। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे नट गिरोह के चार सदस्यों को दिघवारा पुलिस ने बुधवार की रात में पकड़ने में सफलता पाई। पांचवां सदस्य भागने में सफल रहा। इस दौरान स्कॉर्पियो से जा रहे अपराधियों नें पुलिस की गश्ती वाहन में टक्कर भी मारी जिसमें थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह समेत तीन पुलिस कर्मी चोटिल भी हो गए। फिर भी पुलिस टीम ने उक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,पांच जिन्दा कारतूस, दो चाकू,एक कटर मशीन एवं नौ बकरियां भी जब्त की। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग की स्कार्पियो पर सवार होकर नट गिरोह के सदस्य कहीं लूट की योजना को अंजाम देने फोरलेन सड़क से सोनपुर की तरह जा रहे थे। तभी पुलिस को देखकर अपराधी भागने की कोशिश करने लगे। मगर पुलिस ने मधुकॉन मोड़ के समीप सबों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार नट गिरोह के जिन सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है वे सभी छपरा,सीवान और गोपालगंज जिले में चोरी,डकैती व लूट की योजनाओं को अंजाम देते थे। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने गड़खा व मांझी से बकरी की चोरी भी की थी। गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के ईशापुर मुर्गिया टोला निवासी मो जफरूद्धीन ऊर्फ शाहरुख व मो अरमान तथा खगौल निवासी चंदन नट व मुकेश नट बताया जाता है। फरार अपराधी बिहटा थाने के श्री राम पुर मोहल्ला निवासी राजा नट बताया जाता है। घायल थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में उपचार किया गया। थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मालूम हो कि थानाध्यक्ष श्री सिंह हाल ही में दिघवारा थाने का पदभार संभाला है और पदभार संभालते ही नट गिरोह की गिरफ्तारी कर अपना इरादा साफ कर दिया है कि वे अपराध व अपराधियों से कोई समझौता नहीं करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।