दिघवारा के नदी घाटों को अर्घ्य देने की हुई समुचित व्यवस्था
दिघवारा में नगर प्रशासन के प्रयासों से गंगा घाटों को अर्घ्य देने के लिए तैयार किया गया है। घाटों तक पहुंचने के रास्तों को वाहनों के लिए अनुकूलित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साउंड सिस्टम,...
दिघवारा निसं। दिघवारा में नगर प्रशासन के सामूहिक प्रयास से गंगा घाटों को अर्घ्य देने लायक बना दिया गया है। इसके अलावे पिछले कई दिनों से किए जा रहे प्रयास से अब घाटों तक पहुंचने के रास्तों को भी वाहनों के आने जाने के लायक बना दिया गया है । मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार समेत कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार, जेई रविरंजन गिरि, रंजन कुमार,टुनटुन सिंह,अजय राय,रंधीर कुमार,प्रदीप भगत,पप्पू बैठा समेत ने बताया कि राईपट्टी,शंकरपुर रोड से लेकर बसतपुर तक के गंगा घाटों के किनारे दलदल से निजात के लिए नगर प्रशासन द्वारा बालू बिछवाया गया है ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान परेशानी न नहीं हो। अब गंगा घाट पूरी तरह समतल व सुरक्षित स्थिति में आ गया है और अब व्रतियों को पूजन में कोई परेशानी नहीं होगी। इस घाट तक आधा दर्जन से अधिक वार्डों के श्रद्धालु पहुंचेंगे। गंगा घाटों पर साउंड सिस्टम के साथ महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम,चलंत शौचालय,यूरिनल एवं पेयजल का विशेष इंतजाम रहेगा।व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे।इतना ही नहीं गंगा घाटों से जुड़े पूरे नगर क्षेत्र में साफ सफाई के साथ-साथ पानी का छिड़काव करवाया जाएगा ताकि गंगा घाटों तक जाने के रास्ते में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। दिघवारा बाजार में छठ पर्व की खरीदारी के लिए उमडे श्रद्धालु 23- दिघवारा बाजार में छठ पर्व की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ दिघवारा निसं। लोक आस्था के चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर बुधवार को दिघवारा व शीतलपुर बाजारों में रौनक दिखी और इन दोनों बाजारों में खरीदारों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। अहले सुबह से देर शाम तक दिघवारा के मुख्य बाजार के चप्पे चप्पे पर ग्राहकों की भीड़ दिखी और पूरा बाजार ग्राहकों की भीड़ से पटा नजर आया। मुख्य बाजार की स्थिति ऐसी थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था और स्थायी दुकानों से लेकर अस्थाई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ थी जहां हर कोई पूजा से जुड़े सामानों के खरीदारी में व्यस्त नजर आया। किराना दुकानों पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ा तो वहीं फलों के बाजार में ग्राहक फल खरीदने में व्यस्त नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।