Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDIG Neelesh Kumar Emphasizes Strict Action Against Crime in Sonpur

आम जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान करे पुलिस: डीआईजी

सोनपुर थाने का निरीक्षण और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सख्त कार्रवायी करने का आदेश दिया। वे शनिवार की शाम सोनपुर थाने का निरीक्षण करने के बाद पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 21 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

सोनपुर। संवाद सूत्र सारण प्रमंडल के डीआईजी नीलेश कुमार ने कहा है कि पुलिस आम जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान करे। कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने हर हाल में अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सख्त कार्रवायी करने का आदेश दिया। वे शनिवार की शाम सोनपुर थाने का निरीक्षण करने के बाद पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीआईजी ने अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीपीओ नवल किशोर, सर्किल इंस्पेक्टर इन्द्रजीत कुमार और इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि- व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने वांछित व हार्डकोर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, हत्या, लूट, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, आर्म्स एक्ट आदि कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने, आपराधिक व संवेदनशील घटना स्थलों को चिन्हित कर गश्ती बढ़ाने, लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने, आपराधिक कांडों में गिरोह का उद्भेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी, उनकी सतत निगरानी, लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने और थाना परिसर को साफ- सुथरा रखने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ नवल किशोर, सर्किल इंस्पेक्टर इन्द्रजीत कुमार और इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन, इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार समेत अनेक पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें