अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे : डीजीपी
लिस प्रदर्शनी का दीप जलाकर शुभारंभ करते डीजीपी आलोक राज व अन्य फ़ोटो 20 पुलिस प्रदर्शनी के दौरान रास्ते में शामिल डॉग को निर्देश देते हैंडलर छपरा/ सोनपुर, नगर प्रतिनिधि/ संवाद सूत्र। विश्व प्रसिद्ध...
छपरा/ सोनपुर, नगर प्रतिनिधि/ संवाद सूत्र। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पुलिस प्रदर्शनी का उदघाटन करने के दौरान सूबे के डीजीपी आलोक राज ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नही जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पुलिस वाले के खिलाफ भी कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि सोनपुर मेले में लगाई गई पुलिस प्रदर्शनी के माध्यम से अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।खासकर इस बार पुलिस प्रदर्शनी में शराबबंदी, बाल विवाह उन्मूलन के अलावे दहेज बंदी को संगीन अपराध की श्रेणी में लाकर इसके खात्मे के लिए आम लोगो से सहयोग की अपील की गई है।इस दैरान डीजीपी ने पुलिस प्रदर्शनी का मुआयना भी किया और इसकी खुलकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद आम लोगो को बिहार पुलिस के कार्यों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।आज बिहार पुलिस अत्याधुनिक हथियार देश के किसी भी संस्था से कम नही है। पुलिस की विशिष्ट ईकाईयों के माध्यम से लोगो को समझाने का प्रयास किया गया है कि किस तरह आप किसी अपराध और घटना से स्वयं कैसे बच सकते है और पुलिस की मदद भी समय से ले सकते हैं। डायल 112 की भी डीजीपी ने उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सराहना की। साथ ही साथ वैशाली एसपी हरकिशोर राय और सारण के एसपी कुमार आशीष के सराहनीय कार्यों की भी उन्होंने प्रशंसा की। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में अपराध अनुसंधान विभाग की ओर लगाई गयी बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के डीजीपी दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। इसके पूर्व सोनपुर मेले के मुख्य पंडाल मे आयोजित कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर के अलावा एडीजी पारस नाथ, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी जितेंद्र कुमार के अलावे सारण एसपी डा. कुमार आशीष एवं वैशाली एसपी हरकिशोर राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे। पुलिस कार्रवाई की प्रमुखता से प्रदर्शनी में मिलेगी जानकारी मेले में कई तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। प्रदर्शनी में जागरूकता करने वाले तथ्यों को प्रमुखता दी गई है।बेहद खूबसूरती से प्रदर्शनी को रोचक बनाने पर भी बढ़िया काम किया है, जिसको हर आयु वर्ग के लोगो को अपराध के विरुद्ध पुलिस की ओर से किए जाने वाले करवाई की प्रमुखता से जानकारी मिलेगी। सीआईडी, एटीएस, साइबर क्राइम, अपराधिक गतिविधियां, आपदा प्रबंधन, अग्नि शामक, से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बचाव के उपाय भी बताए गए है। साइबर क्राइम से बचने को लोगों को किया जाएगा जागरूक साइबर क्राइम इन दिनों सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है। डिजिटल दौर में साइबर क्राइम की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं. बचाव की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है। आपदा के दौर में कैसे खुद बच्चे और कैसे दूसरों को बचाए से लेकर पुलिस के भवन निर्माण तक की बात बताई गई है और अगर इन सब के विषय में कोई जानकारी चाहिए तो आप वहां मौजूद शख्स से पूछकर अपनी जानकारी को पुख्ता कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।