Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराDeteriorating Roads in Madhura Cause Severe Travel Issues for Locals

ग्रामीण सड़कों का खस्ताहाल, पांच साल में भी मरम्मत नहीं

मढ़ौरा की कई सड़कें मरम्मत के अभाव में हो चुकी जर्जर प्रति लापरवाही न्यूमेरिक 04 साल पहले बना दयालपुर-मझवलिया रोड फोटो - 10 मढ़ौरा का जर्जर दयालपुर-मझवलिया रोड पेज पांच की लीड मढ़ौरा, एक संवाददाता मढ़ौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 22 Nov 2024 09:29 PM
share Share

मढ़ौरा, एक संवाददाता मढ़ौरा प्रखंड के दयालपुर- मझौलिया सहित अन्य कई ऐसी महत्वपूर्ण सड़कें मरम्मत के अभाव में जर्जर हैं। इस रोड से आवाजाही में लोगो को काफी परेशानी हो रही है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब चार साल पहले बने मढ़ौरा के दयालपुर-मझवलिया रोड में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तो यह रोड कई जगहों पर टूट चुका है । मढ़ौरा का शिल्हौरी-पहाड़पुर, सलिमापुर-गौरा रोड, भुआलपुर-मढ़ौरा रोड,दयालपुर-तेहती रोड, जमालपुर-अमनौर रोड के साथ-साथ अन्य कई रोड ऐसे हैं जो जर्जर हो चुके हैं लेकिन मरम्मत का करार रहने के बाद भी संबंधित ठेकेदार के द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है मढ़ौरा का दयालपुर- मझौलिया रोड मढ़ौरा का काफी महत्वपूर्ण रोड है। इस रोड से दर्जनो गांव के सैकड़ों लोग अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा और जिला मुख्यालय छपरा जाया आया करते हैं। यह रोड पिछले कई साल से जर्जर है । बहुआरा निवासी शंभू सिंह और श्याम नंदन विद्रोही का कहना है कि इस रोड पर एक बिजली का पोल निर्माण करने वाली कंपनी भी संचालित है और इस कंपनी के द्वारा कम वजन क्षमता सहने वाले इस ग्रामीण रोड पर 30 टन वजन वाली गाड़ियों का आवागमन उक्त फैक्ट्री के कारण होता है। इस कारण रोड जल्द ही टूट जाता है । इन्होंने प्रशासन से इस रोड पर क्षमता के अधिक वजन वाली गाड़ियों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। तरैया में कई ग्रामीण सड़कें जर्जर,परेशानी फोटो- 4- हरखपुरा व गार्ठ हरखपुर जाने वाली सड़क में बने गड्ढे तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। गड्ढे में तब्दील सड़कों से पैदल भी लोगों को चलना मुश्किल होता है। तरैया-हरखपूरा गांव से होते हुए गाई हरखपूरा गांव होकर बगही हरखपुर गांव जाने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। फरीदपुरा नहर से निकली गांव में जाने वाली सड़क लगभग डेढ़ सौ मीटर में खराब है। संग्रामपुर एसएच 104 मुख्य सड़क से निकली भटगाई गांव जाने वाली सड़क मांझोपुर व संग्रामपुर गांव में जर्जर हो गयी है। लहलादपुर में ग्रामीण सड़कों का मेंटनेंस कागज में लहलादपुर, एक संवाददाता। लहलादपुर में ग्रामीण सड़कों का मेंटेनेंस सिर्फ कागज में किया जाता है। गांव की कई सड़क काफी खराब स्थिति में हैं। कई सड़कें तो चलने लायक नहीं हैं। धमसर, सेंदुवार, पंडितपुर, दयालपुर, तमनपुरा आदि गांव में सड़कों की स्थिति खराब है। जानकारी के मुताबिक नवनिर्मित सड़कों को बनाने वाले ठेकेदार को अगले 5 साल तक देख रेख करना होता है। विभाग इसके लिए संबंधित ठेकेदार को अलग से रुपए देता है। मेंटेनेंस के काम में ठेकेदार को सड़क में बने गड्ढों को भरना होता है। साथ ही ठेकेदार को सड़क के किनारे झाड़ियों की कटाई करवानी होती है। यह काम बरसात के बाद या जरूरत के हिसाब से करानी होती है। सड़कों की खराब हालत से आये दिन दुर्घटना भी होती है। हाल ही में दंदासपुर के समीप एक बाइक सवार की मौत सड़क पर बने गड्ढे की वजह से हो गयी। ग्रामीणों की माने तो विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार सड़कों का मेंटनेस वास्तविक नहीं करते हैं बल्कि कागजों में कर देते हैं। दरियापुर में कई ग्रामीण सड़कें ध्वस्त, आवागमन में परेशानी फोटो- 6- दरियापुर का ध्वस्त हो चुका रघुपुर-पुरदिलपुर पथ दरियापुर, एसं। सरकार द्वारा सड़कों का निर्माण तो कराया जा रहा है लेकिन वर्षों निर्मित सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। कई सड़कें मरम्मत नहीं कराए जाने के कारण ध्वस्त हो चुकी हैं। रघुपुर- पूरदिलपुर,शर्मा टोला - भगवानपुर, मानुपुर - लोहछा आदि ध्वस्त हो चुकी सड़कें इसका जीता जगता उदाहरण हैं। ये तीनों सड़कें वर्ष 2016 में बनाई गई थी। निर्माण सही ढंग से नहीं कराए जाने के कारण तीन चार साल में ही पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। फिलहाल इन सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही ठप है। छोटे वाहन किसी तरह आगमन कर रहे हैं। काफी दूरी तक तीनों सड़कों से मेटल उखड़ गए हैं और मिट्टी दिखाई देने लगी है। कई जगहों पर गढ्ढे भी बन गए हैं लेकिन आज तक इन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। जानकारों के अनुसार निर्माण एजेंसी को पांच साल तक सड़कों की मरम्मत व उसकी देखभाल की जिम्मेवारी रहती है लेकिन निर्माण के बाद कोई एजेंसी वाले या ठेकेदार दिखाई ही नहीं देते। पदाधिकारियों की मिलीभगत से कागज में मरम्मत का कोरम पूरा कर लेते हैं। इसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। कहीं भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें