Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराDeputy CM Inaugurates Art and Culture Pavilion at Sonpur Mela to Support Artists

सोनपुर मेला में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को मिलेगा मेहनताना

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोनपुर मेले में कला संस्कृति विभाग के मंडप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कलाकारों को मुफ्त में काम नहीं करने दिया जाएगा और सभी को उचित मेहनताना दिया जाएगा। नए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 19 Nov 2024 10:04 PM
share Share

डिप्टी सीएम ने सोनपुर मेला परिसर में कला संस्कृति व युवा विभाग के मंडप का किया उद्घाटन कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बनाई है कई योजनाएं छपरा/सोनपुर, नगर प्रतिनिधि/संवादसूत्र। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में कोई कलाकार मुफ्त में काम नहीं करेगा। सबको उचित सम्मान के साथ-साथ मेहनताना भी दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी को हमने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी कलाकार से नि:शुल्क काम नहीं कराया जाए। साथ ही साथ आधा नए कलाकार तो आधे पुराने कलाकार को इस मंच पर अवसर दिया जाए। यह बातें मंगलवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में कला संस्कृति व युवा विभाग के मंडप व प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि हम लोग कलाकारों की कला और उसकी प्रतिभा को उभारना चाहते हैं। यह मेला ऐसे कलाकारों को अवसर प्रदान करने में सहयोग करता है ताकि कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें।बिहार को गर्व होना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें नकारात्मक वातावरण को बदलना है। सांस्कृतिक विरासत को भी बचाए रखना है। उपमुख्यमंत्री ने अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए ट्रक पर दस हजार व ट्रैक्टर पकड़वाने पर पर पांच हजार रुपए देने की बात कहते हुए कहा कि यह सरकार ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि किसी भी परिस्थिति में खनन माफिया को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उसके रोकने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। मेला के नए स्वरूप आने वाले समय में दिखेगा।यहां की विशेषता को देश दुनिया में बताया जाएगा।इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद , कला संस्कृति विभाग की पदाधिकारी डॉ विभा भारती के अलावा कई अन्य विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें