Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDemand for Action Against Terrorists After Pahalgam Attack Candle March Protests

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ महागठबंधन का कैंडिल मार्च

र छपरा, एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कैंडिल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ महागठबंधन का कैंडिल मार्च

आतंकियों को कुचलने की लोगों ने की मांग छपरा, एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कैंडिल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने कैंडिल मार्च के बाद कहा कि पाकिस्तान का यह कायराना हमला बर्दाश्त से बाहर है। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अब इस घटना का अंजाम भुगतना पड़ेगा। डॉ शंकर चौधरी, वीरेंद्र शाह मुखिया, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन, कांग्रेस के दीपक कुमार शर्मा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जो भी इस देश के गद्दार हैं उनको चिन्हित करें और उन्हें चिन्हित कर उनको दंड दें । मौके पर ललन कुमार सिंह अधिवक्ता, फैसल अनवर , फिरोज एकबाल, दीपक कुमार शर्मा, मनोज कुमार, एजाज अहमद नंदकिशोर शर्मा, सुरेश यादव, मालिक यादव,रोहित जयसवाल, फैजान अनवर, रामलाल राम, बीरेंद्र शाह मुखिया ,विद्यासागर विद्यार्थी, सागर नौसेरवान, जयचंद प्रसाद ,शिवकुमार ब्याहुत, अरुण कुमार, विजय कुमार गुप्ता ,कन्हैया कुमार, सुरेश राम ,सत्येंद्र प्रसाद यादव , सुग्रीव गुप्ता, रामबाबू सिंह ,महात्मा प्रसाद गुप्ता, चुल्हन प्रसाद सिंह ,रामबाबू शर्मा, बटेश्वर प्रसाद व अन्य शामिल थे। जलालपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडिल मार्च जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में राजद नेता सुधांशु रंजन के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहलगाम कांड आतंकवादियों की कायराना हरकत है और इस मुद्दे पर देश की तमाम जनता मानवता के पक्ष में है। हम इस कायराना हरकत की घोर निंदा करते हैं व भारत से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। इससे पहले कैंडिल मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकल कर जलालपुर चौक पर पहुंचा। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष श्रीराम राय, मालिक चंदन तिवारी, रंजन तिवारी, अनुज तिवारी, अविनाश तिवारी, पिंटू तिवारी, अभिषेक तिवारी, शाहिद खान, धर्मेंद्र कुमार व अन्य थे। साथ लगाएं आंतकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि छपरा, एक संवाददाता। बिहार नागरिक मंच के प्रदेश संयोजक व पाटलिपुत्र विवि के सीनेट सदस्य अजय यादव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पहलगाम में मारे गए सैलानी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि आतंकी हमला क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति प्रभावी ढंग से इसये नेस्तनाबूत करेगी। वहीं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए सैलानी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश रंजन नीकू ने कहा कि किसी भी कीमत पर केंद्र सरकार आतंकियों को नहीं बख्शेगी । शोक सभा में रिंकू शुक्ला, अजय कुमार, शशिकांत सिंह, बबुआनंद द्विवेदी, संजीत कुमार श्रीवास्तव, कुंदन कुमार शर्मा, साधु जी, दीप नारायण सिंह ,मनोरंजन सिंह ,सत्येंद्र सिंह व अन्य थे। उधर भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अमित नयन ने इस हमले को कायराना और घृणित कदम करार देते हुए कहा है कि आतंकियों की यह हरकत निंदनीय है। उधर छात्र नेता दयानिधि गुप्ता ने कहा कि देश के लोगों की भावना है कि आतंकियों व उनके हैंडलर को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाना चाहिए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें