परसा नगर पंचायत का आठ वर्षों से अधूरा है प्रशासनिक भवन
दो मंजिलें प्रशासनिक भवन के निर्माण का होना है कार्य न निर्माण का कार्य करीब पांच साल से बंद पड़ा है। मालूम हो कि करीब एक करोड़ दो लाख की लागत से दो मंजिलें प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य शंकरडीह...
परसा,एक संवाददाता। नगर पंचायत परसा के नए प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आठ साल भी कम पड़ गए और यह बनकर तैयार नहीं हो सका। एक करोड़ से अधिक की लागत से निर्माणाधीन नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन का काम अधूरा ही रह गया। वर्ष 2016 में भवन निर्माण के शिलान्यास के बाद भी प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। भवन निर्माण का कार्य करीब पांच साल से बंद पड़ा है। मालूम हो कि करीब एक करोड़ दो लाख की लागत से दो मंजिलें प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य शंकरडीह पोखरा के सटे पूरब स्थल पर नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। भवन निर्माण के दौरान इस दो मंजिले भवन में कार्यपालक पदाधिकारी का कक्ष,मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद,कम्प्यूटर कक्ष,स्टोर रूम के अलावे मीटिंग हॉल तथा सभागार सहित कर्मियों के बैठने एवं कार्य करने तथा कई आवश्यक सामानों के रखरखाव के लिए स्टोर रूम बनाया जाना था लेकिन भवन निर्माण के शिलान्यास के आठ वर्षों बाद भी नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया। अस्थायी रूप से शंकरडीह पंचायत भवन के छोटे से तीन कमरों व एक हॉल में नगर पंचायत कार्यालय संचालित होने से दो दर्जन से अधिक नगर कर्मियों को कार्य करने तथा कार्यालय में कई आवश्यक फाइलों व उपकरणों को रखने में काफी परेशानी होती है। प्रशासनिक भवन के अधूरे पड़े कार्य निर्माण की जांच बुडको के तत्कालीन सहायक अभियंता श्याम सुंदर पंडित व एसडीओ बिरेन्द्र प्रसाद ने की भी थी। जांच के बाद करीब चार साल बीत गए उसके बाद भी भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका। कोट नगर विकास विभाग एवं बुडको को इसकी जानकारी दी गई है। राशि के अभाव में कार्य बंद होने की जानकारी मिली है। इसे अविलम्ब पूरा कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। रजनीश कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, परसा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।