केवीए बेला के दीपेश ने जीता कांस्य पदक
दीपेश शर्मा, जो कक्षा 8 के छात्र हैं, ने 53 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में चक्का फेंक में कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 5 से 9 अक्तूबर तक केरल के एर्नाकुलम में आयोजित हुई थी। प्राचार्य शिवा...
11 - दरियापुर केवीए के कांस्य पदक जीतने वाले दीपेश को पुष्कृत करते प्राचार्य शिवा कुमार दरियापुर, एक संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय संगठन के 53 वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में चक्का फेंक प्रतियोगिता में बेला केवीए कक्षा 8 के दीपेश शर्मा ने कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता विगत 5 से 9 अक्तूबर के बीच केरल के एर्नाकुलम में आयोजित की गई थी। कांस्य पदक जीत कर घर वापसी के बाद शनिवार को केवीए बेला के प्राचार्य शिवा कुमार ने दीपेश व उसकी मां कविता शर्मा को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया और बधाई दी।दीपेश नायगांव के बरियारचक का रहने वाला है।उसने बताया कि वह अगली बार विद्यालय के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाएगा।उसने अपनी जीत का श्रेय प्राचार्य शिवा कुमार व वरीय शिक्षक रामानुज कुमार को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।