Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDead Body Found Near Railway Line in Dighwara Road Reconstruction Approved in Amanour

रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव मिला

दिघवारा में रेलवे लाइन के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस का मानना है कि उसकी मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, अमनौर में विधायक की मांग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 Oct 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

दिघवारा निसं। पूर्व मध्य रेल के दिघवारा व अंबिका भवानी हाल्ट स्टेशन के मध्य नवल टोला गांव के निकट रेलवे लाइन के किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सका है। वह किसी ट्रेन से यात्रा करने के क्रम मेें गिर जाने से उसकी मौत हो गई है। शव को देखने से मजदूर किस्म का प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। सारण तटबंध पर बनी सड़क के सुदृढीकरण के बाद होगी सहूलियत अमनौर। सारण तटबंध पर बनी सड़क की जीर्ण-शीर्ण स्थिति का सुदृढ़ीकरण व कालीकरण किया जायेगा। अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की मांग को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है । इसके निर्माण को लेकर राशि का आवंटन भी हो गया है । मकेर के रेवाघाट से पशुरामपुर, बगही व कुआरी सहित अमनौर विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत आनेवाली तटबंध सड़क का सुदृढ़ीकरण , पुस्र्थापन व कालीकरण किया जाना है । विधायक की मांग को कैबिनेट व विभागीय मंजूरी के अनुसार इसमें कुल लागत खर्च की प्राकल्लित राशि 60 करोड़ 92 लाख 38 हजार रूपये का है। विधायक ने जलसंसाधन मंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि मकेर के रेवाघाट सारण तटबंध के 40 किलोमीटर व 56 किलोमीटर के बीच की लगभग 16 किलोमीटर सड़क पूरी तरह जर्जर है । आमलोगों के आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं व लोगों के जान-माल की क्षति पहुंच रही है। आपातकालीन स्थिति में बीमार पड़े लोगों को चिकित्सक के यहां ले जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है । उपरोक्त तटबंध सड़क अमनौर विधान सभा का हिस्सा है जिसका सुदृढ़ीकरण व कालीकरण अत्यंत ही जरूरी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें