पंचों के सामने पिस्टल लहराने वाले अभियुक्तों को दबोचा
द में पंचायती के दौरान पंचों की मौजूदगी में पिस्टल लहराना अभियुक्तों को मंहगा पड़ा। पकड़े गये अभियुक्त भूषण सिंह व मनोज सिंह भेल्दी थाने के समस्तपुरा गांव के हैं। थाने में दर्ज प्राथमिकी में समस्तपुरा...
भेल्दी। एक संवाददाता
जमीन विवाद में पंचायती के दौरान पंचों की मौजूदगी में पिस्टल लहराना अभियुक्तों को मंहगा पड़ा। पकड़े गये अभियुक्त भूषण सिंह व मनोज सिंह भेल्दी थाने के समस्तपुरा गांव के हैं। थाने में दर्ज प्राथमिकी में समस्तपुरा गांव के कृष्णा सिंह ने कहा कि मेरी पारिवारिक जमीन के विवाद की पंचायत हो रही थी तभी आधा दर्जन लोग पंचों के सामने उग्र रूप धारण करते हुए गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। इसी बीच मनीष सिंह ने भूषण सिंह को पिस्टल निकालकर दे दिए और भूषण सिंह पंचों की मौजूदगी में फायरिंग करने लगे। वादी ने थाने में दिये गये आवेदन के साथ युवक की हाथ में पिस्टल युक्त तस्वीर संलग्न कर दी जिसके बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह नामजद अभियुक्त शंभू सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह, भूषण सिंह,मनीष सिंह, शिवप्रसन्न सिंह में से मुख्य दो अभियुक्तों भूषण सिंह व मनोज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं|
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।