संस्कारित व सुखी परिवार के महत्व को बताया
छपरा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। नंदलाल जोशी बाबा जी ने संस्कारित और सुखी परिवार के महत्व को समझाया। उन्होंने मोबाइल के सावधानी से उपयोग पर जोर दिया।...
छपरा । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संगीतमय परिवार प्रबोधन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान, जोधपुर से पधारे नंदलाल जोशी उपाख्य बाबा जी ने लोगों में संस्कारित परिवार ,सुखी परिवार शक्तिमय परिवार, भक्तिमय परिवार और आनंदमय परिवार की अवधारणा का महत्त्व समझाया गया। बाबा जी ने सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के टूटने के दुष्परिणामों का उदाहरण और झलक दिखाते हुए यह स्पष्ट किया कि अब सिद्धांत और व्यवहार के आधार पर परिवार को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने मोबाइल के प्रयोग में सावधानी बरतने पर बल दिया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें पंकज पांडेय और प्रियंका कुमारी, ने मधुर भजन सुनाया और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंजीत कुमार, रविनाथ जी और राजेश चन्द्र ने तबला,ढोलक पर संगत दिया। शचींद्र जी और सन्तोष जी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करार्ठ गई। शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मन्त्रोच्चार के बीच भारत माता पूजन के साथ हुआ। विभाग कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक प्रो वैद्यनाथ मिश्र ने अतिथियों व परिवार बन्धुओं का स्वागत किया और मुख्यातिथि नन्दलाल जोशी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। जिला कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक देवेन्द्र दूबे ने प्रान्त संयोजक श्री अरुण कुमार सिन्हा जी को सम्मानित किया। अध्यक्षता जिला संघचालक पुरूषोत्तम मिश्र ने की। इस संसार में अंहकार विनाश का कारण :डॉ इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती फोटो 9: शहर के मानस मंदिर में डॉ इंद्रदेवानंद सरस्वती के द्रारा सुनाई जा रही भगवत कथा में उमड़ी श्रोताओं की भीड़ छपरा, एक संवाददाता। इस संसार में विनाश का कारण अहंकार है। मानव अहंकार में डूबा रहता है तो उसका नाश निश्चित है। श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मारुति मानस मंदिर में कथा वाचक श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी डॉ इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने कथा सुनाते हुए श्रोताओं से यह बात कहीं। उन्होंने राजा बलि की कथा सुनाते हुए कहा कि दानवीर महाराजा बालि में आए अहंकार का नाश करने के लिए प्रभु को बालक सन्यासी के रूप में आकर उनका अहंकार को तोड़ना पड़ा। इस संसार में विनाश का कारण अहंकार है जिसमें मैं और हम आ गया उसका विनाश प्रभु निश्चित ही करते हैं । आज के कार्यक्रम में आरती से लेकर समापन तक महाराजगंज सांसद व आयोजन समिति के संरक्षण मंडल के मुख्य सदस्य जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ,शैलेंद्र सिंह सेंगर, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेक कुमार सिंह ,डॉ चरण दास ,बलवंत सिंह, सुशील कुमार सिंह, शंभू कमलाकर मिश्र,विजय कुमार सिंह, मीरा देवी, किरण सिंह ,ममता मिश्रा , पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, विजय मिश्रा ,अजय सिंह , पप्पू सिंह, मेजर अभि कश्यप व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।