नाबालिग पुत्र ने अर्द्धसैनिक पिता के शव को दी मुखाग्नि
11 रसूलपुर थाना के लाकठछपर गांव में अर्द्धसैनिक के पार्थिव शरीर देखने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ पर किया गया। बड़े पुत्र नाबालिग त्रृषिकेश कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देते देख लोगों की आंखे...
रसूलपुर। लखनऊ में पदस्थापित 93 बटालियन के सीआरपीएफ जवान उपेन्द्र कुमार सिंह (36) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचते ही लोग शोक में डूब गये। उपेन्द्र स्थानीय थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव निवासी थे। उनके पार्थिव शरीर के आने की सूचना मिलते ही अगल-बगल के गांवों के सैकड़ों लोगों का हुजूम अंतिम दर्शन के लिए जमा हो गया और दुख प्रकट किया। जवान का अंतिम दाह-संस्कार डुमाईगढ़ शमशान घाट पर किया गया। बड़े पुत्र नाबालिग त्रृषिकेश कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देते देख लोगों की आंखे डबडबा गई और माहौल गमगीन हो उठा। घटना पर सभी लोग स्तब्ध थे। लोगों ने परिजनों को इस दुख को सहन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि देनेवालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह,भाजपा नेता प्रकाश सिंह पुन्नु, प्रमुख पति बच्चा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह आदि थे। मालूम हो कि अर्द्धसैनिक उपेंद्र को लखनऊ में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी।खुद की बंदुक से उपेन्द्र द्वारा अपने को गोली मारने की बात भी कही जा रही है। ------- घर का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाये एकमा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बेतिया गांव में चोरों ने रमेन्दर गिरि के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया व लाखों के सामान की चोरी कर ली। ग्रामीण राम नगीना गिरि के पुत्र रमेन्दर गिरि ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । अपनी दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि हम अपनी पत्नी का इलाज कराने 27 नवंबर को घर बंद कर लखनऊ गए हुए थे। 9 जनवरी को स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि घर का ताला टूटा हुआ है। तब हम अपने पत्नी के साथ अपने घर आये तो देखा कि घर अलमीरा का ताला टूटा हुआ है । सामान भी बिखरा हुआ था । आलमारी देखी तो उसका लॉकर भी टूटा हुआ था। लाखों रुपये मूल्य के गहने की चोरी हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।