सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ से बढ़ा संक्रमण का खतरा
पर पहुंच रहे हैं। धार्मिक आयोजनों में भी भीड़ जुट रही है। इस दौरान सामाजिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता जैसे सामान्य नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। यह लापरवाही कभी भारी पड़ सकती है। मढौरा में कई...
परसा। एक संवाददाता
कोरोना पर भारी पड़ी आस्था एवं परसौना के परसादी पूरब टोला में निर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व प्रतिमा स्थापना को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जमकर उड़ी। बगैर मास्क पहने हुए श्रद्धालुओं ने जो आस्था दिखाई उस दौरान कोई अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं दिखाई पड़ा। मंदिर परिसर से निकाली गई कलश यात्रा गंडक नदी तट स्थित कारखाना के पास पहुंची जहां से भक्तिमय माहौल में जलभरी की गई। बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि किसी ने ऐसे अनुष्ठान कार्यक्रम की सूचना नहीं दी है। वहीं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि परसादी के इस मंदिर में शुरू हुए कार्यक्रंम की सहमति थाने से किसी ने नहीं ली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।