Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCriminals looted on the strength of Katta

कट्टे के बल पर अपराधियों ने की लूटपाट

बदमाश उनको जगाते हुए कट्टा व चाकू के बल पर आलमारी की चाभी देने को कहे। हथियार के भय से गृह स्वामी ने चाभी दे दी। उसके बाद बदमाशों ने सोने का झुमका, एक अंगूठी, चांदी के एक जोड़ी पायल, बाइस हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 23 March 2021 07:01 PM
share Share
Follow Us on

रिविलगंज। संवाद सूत्र

रिविलगंज थाना क्षेत्र के एनएच 19 के बगल स्थित सेमरिया गरीखाना के पास बीती रात अज्ञात अपराधियों ने कट्टे के बल पर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली। नकाबपोश बदमाश ईंट की कच्ची दीवार फांद कर घर में प्रवेश किए थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गृह स्वामी अमित कुमार अपने घर में सो रहे थे कि नकाबपोश दो बदमाश उनको जगाते हुए कट्टा व चाकू के बल पर आलमारी की चाभी देने को कहे। हथियार के भय से गृह स्वामी ने चाभी दे दी। उसके बाद बदमाशों ने सोने का झुमका, एक अंगूठी, चांदी के एक जोड़ी पायल, बाइस हजार रुपये नगद सहित करीब सतर-अस्सी हजार रुपये की संपत्ति की लूट ली। बदमाशों ने जाते जाते गृह स्वामी को हल्ला नहीं मचाने की धमकी भी दी। गृह स्वामी अमित कुमार ने बताया कि दो बदमाश घर में घुसे थे जबकि दो-तीन अज्ञात बदमाश बाहर खड़े थे। इस संबंध में गृह स्वामी द्वारा रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उचित काररवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर जांच -पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है लेकिन जांच पड़ताल में जमीन का विवाद भी सामने आ रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें