Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCriminals firing narrowly escaped police station

अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष

छपरा/ रिविलगंज । अपराध की योजना बना रहे तीन-चार अपराधियों ने रिविलगंज बाजार की मिठाई दुकान में बैठने के दौरान थानाध्यक्ष के पहुंचने पर फायरिंग कर दी। थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह बाल-बाल बच गये।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 16 Feb 2020 04:05 PM
share Share
Follow Us on

छपरा/ रिविलगंज । अपराध की योजना बना रहे तीन-चार अपराधियों ने रिविलगंज बाजार की मिठाई दुकान में बैठने के दौरान थानाध्यक्ष के पहुंचने पर फायरिंग कर दी। थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह बाल-बाल बच गये। अपराधी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना में थे। इन अपराधियों की टोह में पहले से ही लगे थानाध्यक्ष सूचना मिलने पर बाइक से पहुंचे। उन्हें देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। थानाध्यक्ष बाइक छोड़ जमीन पर सो गये फिर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये। फायरिंग होते बाजार में भगदड़ मच गयी और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, रिविलगंज बाजार की ठाकुरबाड़ी के पास स्थित एक मिठाई दुकान में तीन-चार अपराधियों के बैठे होने की सूचना थानाध्यक्ष को मिली थी। वे थाने से अकेले ही बाइक पर सवार हो निकल गये। अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी कर जैसे ही अपराधियों की ओर बढ़े कि उनमें से एक ने पिस्टल निकाली और उनपर निशाना साध गोली चला दी। गोली दुकान की दीवार में जाकर लगी। फिर तीनों अपराधी दुकान से निकले और बिना नंबर वाली अपाची बाइक वहीं छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए बाजार की गली से फरार हो गये। उधर घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्टेट बैंक के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी दुकान पर पहुंचे तब तक अपराधी निकल चुके थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें