कम अनाज देने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई
जलालपुर में पीडीएस विभाग ने डीलरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एमओ संतोष कुमार ने बैठक में निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में अनाज दिया जाए। जांच में कम अनाज देने की...
जलालपुर। प्रखंड के डीलरों पर पीडीएस विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस संबंध में एमओ संतोष कुमार ने पीडीएस दुकानदारों व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में उपभोक्ताओं को अनाज दिए जाने का निर्देश दिया है। एमओ ने बताया कि प्रति यूनिट चार किलो चावल व एक किलो गेहूं व पीला कार्ड पर 28 किलो चावल व सात किलो गेहूं दिया जाना है लेकिन डीलर कम अनाज दे रहे हैं। जांच के क्रम में नवादा व विशुनपुरा पंचायत के कम अनाज दिए जाने की शिकायत मिली है। मंगलवार को समहोता पंचायत की डीलर सुनैना कुंवर की जांच में भी गड़बड़ी पाई गई है। एमओ ने बताया कि इसके अलावा डीलरों को आधार सीडिंग तथा आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।