Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराCrackdown on Illegal Sand Mining in Chapra 15 Lakh CFT Seized

तीन हजार ट्रकों की क्षमता का 15 लाख सीएफटी बालू जब्त

सूल की जायेगी राशि सिंगही घाट पर चार ओवरलोडेड बालू के ट्रक पकड़े गये ्रफोटो 26- डोरीगंज के सिंगही घाट पर बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पेज तीन की लीड छपरा/डोरीगंज, एक संवाददाता। बालू के अवैध खनन ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 24 Nov 2024 09:16 PM
share Share

छपरा/डोरीगंज, एक संवाददाता। बालू के अवैध खनन , परिवहन व भंडारण के खिलाफ रविवार को महाअभियान चला। डीएम अमन समीर कार्रवाई के लिए खुद सड़क पर उतर गये। डिप्टी सीएम सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा का बालू घाटों के हवाई सर्वेक्षण के क्रम में जिला प्रशासन इसव मामले में ज्यादा सक्रिय हो गया और सख्ती दिखाते हुए तीन हजार ट्रकों की क्षमता का 15 लाख सीएफटी बालू जब्त कर लिया गया। करोड़ों रुपये के बालू की जब्ती की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। कुछ ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये। छापेमारी व जांच के क्रम में बालू लदे ट्रक के साथ छह लोग गिरफ्तार किये गये। इस दौरान चार ट्रकों को भी जब्त किया गया। डीएम के नेतृत्व में सबसे पहले सिंगही घाट पर जांच अभियान चला। इस क्रम में चार ओवरलोडेड बालू के ट्रक के साथ छह लोगों को मौके सेदबोच लिया गया। छापेमारी के क्रम में बालू लदाई की निर्धारित क्षमता के अनुसार लगभग तीन हजार ट्रकों पर लदने लायक 15 लाख घनफीट पीला बालू जब्त कर डोरीगंज थाने में लाया गया। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन पकड़े गए वाहनों से खनन विभाग 33 लाख 55 हजार दण्ड अधिरोपित की राशि वसूल करेगा। निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग , डीएम अमन समीर, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सारण, सहायक निदेशक और खनिज विकास पदाधिकारी की देखरेख में खनिज विकास पदाधिकारी सारण, थानाध्यक्ष मुफस्सिल, अवतारनगर, डोरीगंज और पुलिस लाइन से सैकड़ों पुलिस बल के साथ सिंगही घाट पर काफी देर तक छापेमारी चलती रही । दरभंगा निवासी चालक सुमन कुमार को मौके से ही पकड़ लिया गया। अन्य चालक सिंगही निवासी मिथलेश कुमार , सामंत कुमार , डुमरी निवासी अंकित कुमार , झौवां ढ़ाला निवासी प्रेम कुमार , सिंगही गांव निवासी सुबोध कुमार फरार होने में सफल रहे। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । नौ बालू व्यवसायियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी जिनमें बाजितपुर निवासी विशाल कुमार , सिंगही निवासी इन्द्रजीत राय , अजय राय , शशि राय ,मुकलेश राय , रंजन राय , गुड्डु राय व संतोष ठाकुर शामिल हैं। सदर अनुमंडल क्षेत्र में जब्त पीला बालू 30 को होगा नीलाम सदर अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर जब्त किए गए दावा रहित पीला बालू की आम नीलामी कलेक्ट्रेट सभागार में 30 नवंबर को होगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग की ओर से जब्त बालू की नीलामी का विज्ञापन भी प्रकाशित कराया जा चुका है। इस बार 25 लाख 43 हजार 155 घन फीट दावा रहित बालू की नीलामी होगी। - साथ लगाएं दंड अधिरोपित की राशि अधिक होने के कारण नहीं छुड़ाये जा रहे वाहन अवैध खनन व परिवहन में सौ से अधिक वाहन हैं जब्त छपरा, एक संवाददाता। बालू के अवैध खनन व परिवहन में पकड़े गए वाहनों की दंड अधिरोपित की राशि सरकार की ओर से इतनी बढ़ा दी गई है कि वाहन को छुड़ाने के लिए मालिक नहीं आ पा रहे हैं। मालूम हो कि इस आरोप में विभिन्न थाना में अबतक लगभग 100 के आसपास वाहन जब्त हैं। सरकार के इस नए कानून से राजस्व की काफी क्षति पहुंच रही है। बताया जाता है कि पहले बालू में पकड़े गए वाहनों की छुड़ाने के लिए खनन कार्यालय में वाहन मालिकों की भीड़ जमा रहती थी लेकिन इधर बालू में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने के लिए वाहनों के एक भी मालिक नहीं आ पा रहे हैं। बताया जाता है कि इस आरोप में जो भी वाहन पकड़े गए हैं उनमें किसी का इंश्योरेंस दो व तीन लाख के आसपास है। सरकार के नए कानून के तहत दंड अधिरोपित की राशि 5 व 6 लाख से लेकर 10 लाख तक कर दिया है। इस वजह से पकड़े गए वाहनों के मालिक वाहनों को छुड़ा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि जब 10 लाख रुपये में वाहन को छुड़ाएंगे तो कुछ और रुपए मिलकर नए वाहन की खरीदारी क्यों नहीं कर लेंगे। ऐसी स्थिति में विभाग को राजस्व का काफी नुकसान पहुंचने लगा है। जिला मुख्यालय स्थित खनन विभाग के कार्यालय वाहन छुड़ाने वाले मालिकों के आने पर गुलजार बना रहता था लेकिन इधर 16 अक्टूबर से खनन विभाग के कार्यालय में वीरानगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 चक्का से ऊपर पकड़े गए ट्रकों का सम्मन शुल्क यानी दंड अधिरोपित की राशि 8 लाख रुपए निर्धारित है । इस प्रकार 6 चक्का ट्रक पर चार लाख, 407 मेटाडोर पर ढाई लाख, लोडर पर 10 लाख,क्रेन पर 10 लाख, नाव पर 10 लाख रुपए दंड अधिरोपित की राशि तय की गई है। इतना ही नहीं इन पकड़े गए वाहनों पर बालू के हिसाब से 25 गुना और अधिक राशि दंड अधिरोपित की राशि के साथ लेने का प्रावधान किया गया है। इस वजह से पकड़े गए वाहनों को छुड़ाया नहीं जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें