Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCPI Leaders Criticize Government Policies at Sutihar Branch Conference

भाकपा के शाखा सम्मेलन में केंद्र सरकार के खिलाफ उठाई आवाज

दरियापुर में भाकपा की सूतिहार शाखा के 28 वें सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की। जिला सचिव रामबाबू सिंह ने मजदूरों के शोषण का आरोप लगाया और 20 मई की हड़ताल का समर्थन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 12 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा के शाखा सम्मेलन में केंद्र सरकार के खिलाफ उठाई आवाज

दरियापुर, एक संवाददाता। भाकपा की सूतिहार शाखा के 28 वें शाखा सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है। उन्होंने केन्द्रीय मजदूर संगठनों के आगामी 20 मई के हड़ताल के आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार जब तक मजदूरों का शोषण बंद नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा। चुन्नीलाल शर्मा ने झंडोत्तोलन से किया । सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अंचल सचिव शिवजी दास ने पार्टी में युवाओं को भर्ती करने और उन्हें संघर्षशील तथा मजबूत बनाने पर बल दिया।

बिहार राज्य परिषद के सदस्य शिक्षक नेता डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने देश के संविधान, संघवाद एवं लोकतंत्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। परमात्मा प्रसाद गुप्ता ने शोक प्रस्ताव पेश करते हुए सदस्यों से आह्वान किया कि वे देश की संप्रभुता की रक्षा में कोई भी कुर्बानी देने को तैयार रहें। झंडा गीत साथियों ने समवेत स्वर में गाया। शाखा सचिव नंदकिशोर राय ने प्रतिवेदन पेश किया जो बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्षता डी कुमार ने की। जगदीश शर्मा, रंजीत कुमार, नागेश्वर महंतो, सुमन राय कुबेर सिंह, कृष्ण देव शर्मा, श्रीनिवास सिंह गणेश राम, ऐनुअल हक, सुरेन्द्र कुमार, शंकर मांझी आकाश कुमार शिवदयाल प्रसाद आदि ने भी शाखा सम्मेलन को संबोधित किया।इस अवसर पर सर्वसम्मति से रणजीत कुमार शाखा सचिव व शंकर मांझी सहायक शाखा सचिव चुने गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें