कोर्ट के आदेश पर तीन दुकानें खाली करायी गयीं
बनियापुर में न्यायालय के आदेश पर तीन दुकानों को सीओ दीनानाथ कुमार ने खाली कराया। यह कार्रवाई 2012 से चल रहे इजराय वाद के तहत की गई। 19 अक्टूबर को आदेश जारी हुआ था। खाली कराने के दौरान पुलिस बल मौजूद...
बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर मुख्य बाजार की तीन दुकानों को सीओ ने न्ययालय के आदेश पर खाली कराया। खाली दुकानों को डिग्रीदार को सुपुर्द किया गया। दुकानें खाली कराने के दौरान जिले से आये अधिकारियों के साथ-साथ सीओ दीनानाथ कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व पुलिस बल मौजूद थे। सीओ ने बताया कि व्यवहार न्यायालय छपरा द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। तीन दुकानों पर दखल कब्जा किया गया था। इसपर न्यायालय में वर्ष 2012 से इजराय वाद चल रहा था। बीते 19 अक्टूबर को तीनों कमरों को खाली करने तथा डिग्रीदार मदन सिंह को सौंपने का आदेश जारी किया गया था। इसी आदेश पर रविवार को दुकानें खाली कराई गई। इधर, दूसरे पक्ष द्वारा दुकानें खाली कराये जाने की कार्रवाई को गलत बताया गया। पुलिस बल की उपस्थिति में दुकानें खाली कराये जाने के दौरान काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।