Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराCoupling of goods train broken train standing for hours

मालगाड़ी का कपलिंग टूटा, घंटे भर खड़ी रही ट्रेन

र जा रही एक मालगाड़ी ट्रेन जब सैदपुर गांव के समीप पहुंचा कि उक्त मालगाड़ी ट्रेन का कपलिंग टूट गया। इस दौरान इंजन के तरफ का आधा हिस्सा कुछ दूर आगे बढ़ गया। जब ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली तो ट्रेन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 8 April 2021 07:31 PM
share Share

दिघवारा। पूर्व मध्य रेलवे के दिघवारा व अवतारनगर स्टेशन के मध्य सैदपुर गांव के समीप गुरुवार को डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी ट्रेन का कपलिंग टूट गया जिस कारण लगभग एक घंटे तक उक्त ट्रेन डाउन ट्रैक पर खड़ी रही। इस घटना के बाद डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन पूर्णत: बाधित रहा। बाद में उसी ट्रेन के गार्ड, ड्राइवर व स्थानीय लोगों की मदद से तकनीकी खराबी को दूर किया गया तब जाकर उक्त मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकी। मिली जानकारी के अनुसार छपरा से सोनपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी ट्रेन जब सैदपुर गांव के समीप पहुंचा कि उक्त मालगाड़ी ट्रेन का कपलिंग टूट गया। इस दौरान इंजन के तरफ का आधा हिस्सा कुछ दूर आगे बढ़ गया। जब ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली तो ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। बाद में गार्ड,ड्राइवर व स्थानीय लोगों की मदद से टूटे हुए कपलिंग को बदला गया तब जाकर उक्त मालगाड़ी ट्रेन दिघवारा की ओर रवाना हो सकी। इस दौरान डाउन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें