सारण मे कोरोना की रफ्तार तेज, 23 पॉजिटिव मरीज मिले
की संख्या 165 पहुंच गयी है। सिविल सर्जन डॉक्टर जेपी सुकुमार ने बताया कि सोनपुर रेलवे कॉलोनी में 14 लोगों में पॉजिटिव कोरोनावायरस मिला है। यहां रेलवे कॉलोनी के एक-एक व्यक्ति की कोरोनावायरस की टेस्टिंग...
सारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 165
जिले के सोनपुर रेलवे कॉलोनी और छपरा शहर बना रहा है हॉट स्पॉट
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के संख्या में काफी इजाफा हुआ है। गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 23 मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 165 पहुंच गयी है। सिविल सर्जन डॉक्टर जेपी सुकुमार ने बताया कि सोनपुर रेलवे कॉलोनी में 14 लोगों में पॉजिटिव कोरोनावायरस मिला है। यहां रेलवे कॉलोनी के एक-एक व्यक्ति की कोरोनावायरस की टेस्टिंग की जाएगी। आइसोलेशन के साथ-साथ पूरे कॉलोनी को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा छपरा शहरी क्षेत्र में आठ, मढ़ौरा में तीन, नगरा में एक, सोनपुर में दो, तरैया में एक, अमनौर में एक, एकमा सात, इसुआपुर में एक दरियापुर में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मालूम हो कि सोनपुर रेलवे कॉलोनी में पहले भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। सोनपुर रेलवे कॉलोनी और छपरा शहर अब धीरे-धीरे कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बनते जा रहा है। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है। जिला स्वास्थ समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 38 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिस हिसाब से कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वह चिंता का विषय है। इसके लिए हम सबों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में सारण जिले के जो प्रखंड आ गये हैं, इनमें छपरा शहरी, छपरा ग्रामीण क्षेत्र, रिविलगंज, मांझी ,एकमा, मढ़ौरा, तरैया, नगरा, दिघवारा, दरियापुर, अमनौर, बनियापुर, इसुआपुर , मकेर, परसा आदि प्रखंड शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।