सारण में कोरोना की रफ्तार तेज, 16 पॉजिटिव मरीज मिले
में मिले। इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 278 हो गयी। कोई ऐसा दिन नहीं है जहां जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज नहीं मिल रहे हैं । मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह में मरीजों के संख्या में काफी इजाफा...
सारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 278
छपरा शहर और सोनपुर कोरोना वायरस के बने हॉट स्पॉट
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में करोना वायरस एक्सप्रेस की रफ्तार तेज हो गई है। शनिवार को 16 पॉजिटिव मरीज सारण जिले में मिले। इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 278 हो गयी। कोई ऐसा दिन नहीं है जहां जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज नहीं मिल रहे हैं । मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह में मरीजों के संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य प्रशासन की भी पॉजिटिव मरीज मिलने से नींद उड़ गई है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र तथा सोनपुर हॉट स्पॉट कोरोना वायरस को लेकर बनता जा रहा है। आपको बता दें कि कोई ऐसा दिन नहीं है जो शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस मरीज भारी संख्या में नहीं मिल रहे हैं। कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका नजरअंदाज लोग कर रहे हैं। यही कारण है कि जिले में तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है। इस पर हम सभी को भी ध्यान देना होगा। मालूम हो कि सोनपुर रेलवे कॉलोनी में पहले भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। सोनपुर रेलवे कॉलोनी और छपरा शहर अब धीरे-धीरे कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बनते जा रहा है। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 278 हो गई है। जिला स्वास्थ समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 42 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिस हिसाब से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंता का विषय है आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चपेट में सारण जिले के जो प्रखंड आ गये हैं इनमें छपरा शहरी, छपरा ग्रामीण क्षेत्र, रिविलगंज, मांझी ,एकमा, नगरा, दिघवारा, दरियापुर, अमनौर, बनियापुर, इसुआपुर , मकेर, परसा पनापुर प्रखंड शामिल है।
दो दिवसीय कोविड-19 मेगा वैक्सीन ड्राइव शुरू
सारण जिला में दो दिवसीय कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू हो गया। सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने बताया कि प्रतिदिन 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 2 दिनों में 60 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। 115 स्थानों पर को भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। सीएस ने बताया कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे देखकर कोविड-19 टीकाकारण केन्द्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।