Contaminated Water Found in Tap Testing in Ratanpura India शहर के रतनपुरा में जल जांच में निकला दूषित पानी , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsContaminated Water Found in Tap Testing in Ratanpura India

शहर के रतनपुरा में जल जांच में निकला दूषित पानी

छपरा के रतनपुरा में नल जल की जांच के दौरान दूषित पानी मिला। अमृत मित्रों ने स्थानीय निवासियों को नल का पानी न पीने की सलाह दी। यह जांच 19 मार्च से चल रही है और नगर निगम ने 45 वार्डों में 15 अमृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 28 March 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
शहर के रतनपुरा में जल जांच में निकला दूषित पानी

छपरा, एक संवाददाता। शहर के रतनपुरा में शुक्रवार को नल जल की जांच में दूषित पानी निकला। अमृत मित्र ने फिलहाल उस घर के लोगों को नल का पानी सेवन नहीं करने को कहा है। ऐसा दूषित पानी वार्ड 12 के चार पांच घरों से निकला है। मालूम हो कि शहर में 19 मार्च से ही नल की जल की जांच चल रही है। भारत सरकार की ओर से यह जांच का जिम्मा अमृत मित्र को दिया है। डोर टू डोर नल के जल की जांच कर रही है। प्रत्येक जांच पर उन्हें प्रति घर का नल जल कनेक्शन पर 40 रुपए का भुगतान किया जाता है। इसके लिए नगर निगम ने 45 वार्डों में 15 अमृत मित्र को जांच का जिम्मा सौंपा है। बताया जाता है कि सरकारी आवासों के भी नल जल के कनेक्शन की जांच की जाएगी। सभी अमृत मित्रों को जल जांच के लिए किट मुहैया कराया गया है। अमृत मित्र योजना के तहत जल परीक्षण के लिए अमृत मित्रों को जल गुणवत्ता की रिपोर्ट प्रतिदिन देने को कहा गया है। मालूम हो कि अमृत मित्र पीएच, फ्लोराइड, कठोरता, क्लोराइड, लौह तत्व, नाइट्रेट, अमोनिया, फाॅसफोरस, अल्कलिनिटि, धुंधलेपन, डर्बीडिटी, कोलो फॉर्म, तापमान, टीडीएस ऑक्सीजन की जांच कर रिपोर्ट निगम कार्यालय को सौंपते हैं। अमृत मित्र उषा देवी, संगीता सिन्हा, बीनू देवी, रिंकी देवी, ममता कुमारी, लालती देवी, उषा देवी ने बताया कि जांच के बाद घर के मुखिया से भी प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है जहां नल का पाइप फूटा है वहां गंदे जल निकलने की संभावना बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।