Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCongress Meeting in Taraiya Protest Planned for Public Issues and Local Violence Reports

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

पैनल के लिए येगा। प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा को छह जोन में बांटा गया। इसुआपुर प्रखंड को दो ,पानापुर प्रखंड को दो एवं तरैया प्रखंड को दो जॉन में बांटा गया है। हल्की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 6 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

तरैया। तरैया बाजार पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह विकु की नेतृत्व में हुई। जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने बताया कि आगामी 19 मई को जन समस्याओं को लेकर समाहरधालय के समक्ष धरना दिया जायेगा। प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा को छह जोन में बांटा गया। इसुआपुर प्रखंड को दो ,पानापुर प्रखंड को दो एवं तरैया प्रखंड को दो जॉन में बांटा गया है। हल्की बारिश में सड़कों पर जलजमाव ,परेशानी 7 गवांद्री में सड़क पर बारिश के बाद जलजमाव तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड की मुख्य सड़कों पर हल्की बारिश में ही जलजमाव हो गया है।

इस कारण आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गवांद्री गांव में सड़क पर जलजमाव हो गया है। उक्त सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। तरैया बाजार में पोस्ट ऑफिस के सामने एवं तरैया मशरक मोड़ पर भी जलजमाव बना हुआ है। इससे बाजार आए ग्रामीणों को उक्त कचरा युक्त पानी में आवागमन करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। मोबाइल से युवती से बात करने को ले युवक की पिटाई तरैया। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में एक युवती से मोबाइल से बात करने को लेकर एक युवक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल युवक विशाल कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर अमित कुमार,राजेश कुमार,अंकुश कुमार,विकास कुमार को नामजद किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तरैया फीडर एक में 12 घंटे से बिजली गुल,उपभोक्ता परेशान तरैया। प्रखंड के तरैया विद्युत उपकेंद्र के फीडर एक में बारह घंटे से बिजली गुल थी। पभोक्ताओं का कहना है कि जब बारिश होने लगे व हवा बहने लगे तो बिजली काट दी जाती है। वही कुछ घंटे बाद बारिश एवं तेज हवा समाप्त भी हो जाए तो बिजली गायब हो जाती है। एक तरफ किरासन तेल भी जनवितरण दुकानों से मिलना बंद हो गया तो दूसरी तरफ बिजली विभाग बिजली सप्लाई बंद कर देती हैं। इस स्थित में उपभोक्ताओं को दिक्कत होती है। भूमि विवाद में मारपीट में तीन लोग घायल, दो रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के रसीदपुर एवं तरैया में भूमि विवाद में हुई मारपीट में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में रसीदपुर के कृष्णा राय,तरैया के जमीला खातून का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल प्रेमनाथ राय का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें