मांझी विधानसभा कांग्रेस का परंपरागत सीट,पार्टी प्रत्याशी उतारने की उठी मांग
दाउदपुर में कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने मांझी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की मांग की। जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक...

दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी के जलाल बाबा मजार के समीप शनिवार को सम्पन्न अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने मांझी विधानसभा क्षेत्र को पार्टी की परम्परागत सीट बताते हुए यहां से कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की जोर शोर से मांग उठाई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने,हर घर कांग्रेस का झंडा के साथ सक्रिय सदस्य बनाने,प्रत्येक पंचायत में चौपाल लगाने,पंचायत अध्यक्ष बनाने, बूथ अध्यक्ष बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया।
बैठक में नगर पंचायत मांझी से लोहार समाज के नेता द्वारिका शर्मा ने जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक स्व.बुद्धन प्रसाद यादव के पुत्र संदीप रौशन व पूर्व मंत्री प्रो रविंद्र नाथ मिश्रा के पुत्र राहुल कुमार मिश्रा द्वारा जिलाध्यक्ष आदि नेताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया राजेश पाण्डेय,बिमल तिवारी,डॉ शंकर चौधरी,नेहाल खान,तारकेश्वर राम,बच्चा खान,मुल्तान खान,अशोक तिवारी,भजन शुक्ला सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल्ला खान ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।