Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराCompetitions Announced for World-Famous Harihar Kshetra Sonpur Mela

सोनपुर मेले में 23 को स्कूली छात्रों का क्विज व पेंटिंग

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 10 के मेधावी छात्रों का चयन करके उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए नामित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 16 नवंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 13 Nov 2024 09:36 PM
share Share

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में प्रतियोगिताओं के चयन को नियम जारी छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के अवसर पर विभिन्न कॉम्पिटिशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर डीईओ व डीपीओ एसएसए ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है।पत्र में कहा गया है कि क्विज का उद्देश्य मेले की तैयारियों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। विभिन्न स्कूलों से छात्रों का चयन किया जाएगा और प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया और मुख्य नियम चयन प्रक्रिया के तहत सभी विद्यालयों से कक्षा 10 के मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा और उन्हें निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से नामित करना होगा। इसके बाद 16 नवंबर तक नामित छात्रों की सूची तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय को भेजी जाएगी। चुने गए छात्रों का 23 नवंबर को राजकीय कॉलेजिएट, छपरा में स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट में सफल छात्रों की अंतिम सूची बनाई जाएगी, जो मुख्य पंडाल में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। छात्रों के लिए नियम निर्धारित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए नियम भी निर्धारित किए गए हैं। प्रतियोगियों के लिए नकल करना दंडनीय माना जाएगा और मोबाइल फोन लाना वर्जित रहेगा। प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तरों के लिए ऋणात्मक अंक नहीं होंगे। सभी उत्तर ओएमआर शीट पर भरने होंगे, और केवल काले या नीले बॉल पेन का उपयोग किया जा सकता है। शीर्ष 16 प्रतिभागियों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर, शीर्ष 16 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। यदि किसी कारणवश अंकों की समानता होती है, तो अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार छात्रों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता दो चरणों में होगी, जहां प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित होंगे। प्रत्येक चरण में एलिमिनेशन राउंड रखा जाएगा, जिससे प्रतियोगिता में अधिक प्रतिस्पर्धा और उत्तेजना बनी रहे। अंतत: शीर्ष तीन छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी और उन्हें अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन जिले के छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सार्थक साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें