Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCommunity Voices Heard Residents Address Local Issues at Your City Your Voice Program in Chapra

आपका शहर आपकी बात में लोगों ने लगाई समस्याओं की झड़ी

छपरा में 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएँ रखी। आवास योजना का लाभ न मिलने, राशन कार्ड न बनने, जल जमाव और नाला निर्माण की समस्याएं उठाई गईं। अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 7 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
आपका शहर आपकी बात में लोगों ने लगाई समस्याओं की झड़ी

छपरा, एक संवाददाता। मासूमगंज में आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दीं। अफसरों ने बारी -बारी से एक- एक समस्याओं को सुना । किसी ने आवास योजना का लाभ नहीं मिलने तो किसी ने राशन कार्ड नहीं बनने का मामला उठाया। नाला निर्माण नहीं होने ,जल जमाव जैसी समस्या से जूझने का भी मुद्दा कार्यक्रम में गूंजता रहा। स्ट्रीट लाइट ख़राब रहने, नल जल का पानी नहीं आने जैसी समस्याएं पर तो उपस्थित अफसरों को संज्ञान लेना पड़ा। अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आपका शहर -आपकी बात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से शिकायत सीधे पदाधिकारियों तक पहुंचती है I लिखित तौर पर छह लोगों ने नल जल, नाला, जल जमाव की शिकायत की।

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा शहरी क्षेत्रो में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आपका शहर -आपकी बात कार्यक्रम के द्वारा आम लोगों के बीच नगर निगम से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो के द्वारा आम लोगों की समस्याओ को जानना और उन समस्याओ का निराकरण कराने हेतु जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं नगर निगम के पदाधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का समाधान कराया जाएगा I कार्यक्रम मे स्वच्छता पदाधिकारी, नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, टाउन प्लानर अनीश राय, दीपक कुमार, नितेश चौहान, सी आरपी छोटी देवी, पिंकी देवी, मनोरमा देवी, रानी गुप्ता, सुशीला देवी, मीणा देवी, मीरा देवी, सीमा, सुषमा, पूनम देवी, स्वच्छता साथी दीपमाला कुमारी, वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी, सुधीर कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें