राजेन्द्र स्टेडियम में आयुक्त व जेपीयू के कुलसचिव ने दी झंडे को सलामी
राजेन्द्र स्टेडियम में आयुक्त आरएल चोंग्थु व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने विवि कैंपस पर झंडोत्तोलन किया। विभिन्न सरकारी कार्यालय व शैक्षणिक संस्थानों में झंडे को...
राजेन्द्र स्टेडियम में आयुक्त आरएल चोंग्थु व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने विवि कैंपस पर झंडोत्तोलन किया। विभिन्न सरकारी कार्यालय व शैक्षणिक संस्थानों में झंडे को सलामी दी गयी। कुलसचिव ने कहा कि आर्थिक विषमता बढ़ रही है जो देश के लिए शुभ नहीं है। छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विवि के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र के साथ अन्य अफसर व एनसीसी पदाधिकारी भी थे।
राजेंद्र कॉलेज में डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, जगदम कॉलेज में डॉ के के बैठा, जेपीएम कॉलेज में प्राचार्या डॉ मधुप्रभा, डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह, प्रकाश बीएड कॉलेज में सचिव प्रो रामनाथ सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान जेपीएम कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों पर छात्राओ ंकी प्रस्तुती ने दर्शकों का मना मोह लिया। उधर, डीईओ कार्यालय पर डीईओ अजय कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के अन्य संभागों में डीपीओ ने झंडा फहराया।
परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव,शिक्षक नेता दिनेश सिंह ,सुरेंद्र सिंह व अन्य ने भी झंडोत्तोलन किया।
ग्रामीण इलाकों में भी शान से लहराया तिरंगा
जलालपुर के चौक स्थित महेंद्र मिश्र स्मारक पर समाजवादी नेता व जेपी सेनानी कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख अखिलेश्वर पासवान, रेवाड़ी पंचायत भवन पर मुखिया संघ के संरक्षक सत्येन्द्र सिंह, राजद कार्यालय पर अभिमन्यु सिंह, जदयू कार्यालय पर मनोज सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
मढ़ौरा में अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी, नगर पंचायत में मुख्यपार्षद ललन राय, शहीद स्मारक पर लालबाबू गिरी,मीडिया सेंटर पर जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव सच्चिदानंद ओझा, पटेल स्मारक पर गामा सिंह,थाना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
गड़खा प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख उर्मिला देवी, थाना में थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार, राजद कार्यालय पर विधायक ज्ञानचंद मांझी, बीजेपी कार्यालय पर ज्ञानचंद मांझी, जदयू कार्यालय पर अजय सिंह, पीएचसी में डॉ सर्बजीत कुमार, शहीद चौक पर वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, नवजीवन सेवा सदन में राकेश चौधरी, जगलाल चौधरी स्मृति भवन में डॉ आर बी श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया।
भेल्दी थाने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार,मदारपुर पंचायत भवन पर मुखिया सोनी कुमारी,पंचायत भवन कटसा पर मुखिया राकेश कुमार गुप्ता,मिडिल स्कूल शोभेपुर पर एचएम आशीष कुमार,बी के ग्यान स्थली रसूलपुर पर निदेशक बहने कुमार पटेल,बेदवलिया स्कूल पर एचएम मोहन प्रसाद,आदर्श मिडिल स्कूल पर एचएम अजीत कुमार पाण्डेय,रेडिएण्ट पब्लिक स्कूल भेल्दी पर निदेशक रंजीत शाडिल्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
परसा प्रखंड के सभी संस्थानों पर कोविड-19के तहत जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया।
प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ रजत किशोर सिंह,स्वराज आश्रम पर पूर्व जिप सदस्य नन्दू राय,नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ डॉ किशोर कुणाल,थाना पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत,पशु चिकित्सालय पर डॉ विजय कुमार,पीएन कॉलेज में पुष्पराज गौतम,पचरुखी पंचायत भवन पर मुखिया तारा देवी,परसौना पंचायत भवन पर मुखिया डॉ सविता कुमारी,बहमाड़र पंचायत भवन पर मुखिया पंकज मांझी,स्टूडेंट्स पैराडाईज विधालय में प्राचार्य संतोष कुमार सिंह,इंटेलस में डायरेक्टर डॉ विश्वकर्मा शर्मा,पचलख पंचायत भवन पर मुखिया हरेश्वर सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
कोरोना एवं बाढ़ के पहरे के बीच शान से लहराया तिरंगा
मशरक प्रखण्ड कार्यालय पर जलजमाव के बीच लहराया तिरंगा, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा , केन्द्रीय विद्यालय मशरक में प्राचार्य एम पी सिंह, मशरक कॉलेज में प्राचार्य रामबाबू सिंह , बहरौली पंचायत भवन पर मुखिया अजीत सिंह , उच्च विद्यालय मशरक में अरुण कुमार बरनवाल , प्रखण्ड जदयू कार्यालय पर रामाधार सिंह , पीएचसी में प्रभारी डॉ अनन्त नारायण कश्यप ने झंडोतोलन किया। बाढ़ के कारण कई विद्यालयों में गहरे पानी से होकर पहुँचे शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
राजकीय अस्पताल मोहब्बत नाथ मठिया पर झंडोत्तोलन के लिए नहीं आये डाक्टर, स्थानीय युवकों ने की झंडोत्तोलन
रसूलपुर थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के मोहब्बतनाथ मठिया राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर झंडोत्तोलन के किसी स्वास्थ्य कर्मी के नहीं आने से ग्रामीणों में गुस्सा है। बीजेपी नेता वीरेन्द्र पांडेय और स्थानीय मुखिया विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि इसकी शिकायत विभाग के बड़े अधिकारियों को कर दी गई है।गांव के युवकों ने मिल स्वास्थ्य केन्द्र पर झंडोत्तोलन कर सलामी ली इसके लिए युवकों को लोगों ने सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।