सर्दी-खासी से पीड़ित युवक की मौत
सलाह उसे दी गयी थी। वह दूसरे प्रदेश से लौटा था। गुरुवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर युवक को छपरा ले जाया जा...
कोविड जांच की दी गयी थी सलाह
छपरा में डॉक्टर के यहां चल रहा था इलाज
रिविलगंज। संवाद सूत्र
थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव में सर्दी-खांसी व सांस रोग से पीड़ित युवक की मौत हो गयी। छपरा में किसी डॉक्टर के यहां उसका इलाज चल रहा था। कोविड जांच कराने की सलाह उसे दी गयी थी। वह दूसरे प्रदेश से लौटा था। गुरुवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर युवक को छपरा ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। बाद में सावधानी के साथ उसके शव को गाड़ी से उतार अंतिम क्रिया की गयी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चिकित्सा पदाधिकारी रिविलगंज को देने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। फिर सिविल सर्जन से फोन से ग्रामींणों ने सूचना दी। सिविल सर्जन ने चिकित्सा पदाधिकारी रिविलगंज को सूचित करते हुए निर्देशित किया। उसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी रिविलगंज द्वारा फोन से जानकारी ली गयी। लोग स्वास्थ्य विभाग के टीम की आने की राह देखते रहे लेकिन एक सदस्य भी नहीं पहुंचा। रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना सिन्हा ने पूछने पर बताया कि मृत युवक की कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट किसी परिजन ने नहीं दी। युवक की मौत किसी अन्य बिमारी से हुई है। गांव के कुछ लोग अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। मृत युवक की मौत कोविड से हुई है, ऐसी कोई रिपोर्ट मेरे पास नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।