Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराCoal India Showcases Achievements at Sonpur Fair A Vital Energy Source for India

ऊर्जा के लिए कोल इंडिया से 80 फीसदी कोयला उत्पादन: मंत्री

ल इंडिया लिमिटेड एवं केंद्रीय खान मंत्रालय की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते राज्य मंत्री कोयला व खान मंत्रालय, भारत सरकार सतीश चंद्र दूबे वेबउपमुख्यमंत्री बिहार विजय कुमार सिन्हा व अन्य पेज चार की लीड...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 19 Nov 2024 10:01 PM
share Share

छपरा/सोनपुर, नगर प्रतिनिधि/संवाद सूत्र। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मंगलवार को सोनपुर मेले में कोल इंडिया की प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि कोल इंडिया की उपलब्धियों व कामकाज से जुड़ी प्रदर्शनी पहली बार सोनपुर मेले में लगने का गौरव प्राप्त हुआ है। देश की ऊर्जा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका कोल इंडिया निभा रही है।ऊर्जा की जरूरत पूरा करने के लिए अकेले कोल इंडिया 80 फीसदी कोयला का उत्पादन करता है।बिजली उत्पादन में 70 फीसदी कोल इंडिया और थर्मल पावर में 80 फीसदी कोल इंडिया की सहभागिता रहती है।कोल इंडिया ऊर्जा उत्पादन के लिए लाइफ लाइन है।सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां से कोयले का उत्पादन किया जाता है ,वहां प्लांटेशन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार कोल इंडिया की प्रदर्शनी इस मेले में लगाई गई है। कोल इंडिया अपनी माईनिंग गतिविधियों को दर्शाने के साथ-साथ आम लोगों को यह भी बताने का काम करेगा।इस प्रदर्शनी में लोगों को यह भी जानकारी मिल रही है कि कोयला निकालने का काम किस तरह किया जाता है।इसके लिए कोयला निकालने का वर्किंग मॉडल भी लगाया गया है। सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। कोल इंडिया के स्टॉल को आकर्षण ढंग से सजाया गया है जहां सेल्फ़ी पॉइंट पर लोग फोटो लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से साझा भी कर पायेंगे।इसके लिए वहां क्यूआर कोड की भी व्यवस्था की गई है।बता दें कि विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। स्टॉल पर तकनीक का उपयोग करके वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से कोयला ख़ान में होने वाली गतिविधियों को देख जा सकता है।साथ ही क्रिटिकल मिनरल्स को भी वीआर के माध्यम से दिखाया जा रहा है।कोयला और खान क्षेत्र की अन्य उपलब्धियों का प्रदर्शन, कोयला और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा किये गए कार्यों की उपलब्धियों और नवीनतम प्रौद्योगिकियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें कोयला खनन, उसके पर्यावरणीय प्रबंधन, खनिजों के सतत उपयोग और इस क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी जा रही है। आकर्षण का केंद्र बना स्टॉल मेले में आने वाले लोग इस स्टॉल पर आकर कोयला और खान मंत्रालय की योजनाओं, विभिन्न खनिजों की उपयोगिता और इससे जुड़े रोजगार अवसरों के बारे में जान रहे हैं। इसके अलावा, इस स्टॉल पर डिजिटल माध्यम से जानकारी दी जा रही है जिसमें खनिज संसाधनों के उपयोग और पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने के प्रयासों पर प्रकाश शामिल है। स्टॉल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि इस पहल से स्थानीय युवाओं को कोयला और खनन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। स्टॉल के उद्घाटन के समय उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें