सोनपुर में कोर्ट के कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू
सोनपुर में सिविल कोर्ट के कर्मियों ने अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे मुवक्किलों को काफी परेशानी का...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में सिविल कोर्ट के कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल गुरूवार को शुरू हो गयी। इसके साथ ही न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप हो गया। अपने मुकदमें में पैरवी करने आए मुवक्किलों को काफी परेशानी हुई। उन्हें बैरंग लौट जाना पड़ा। यहां के अनुमंडलीय सिविल कोर्ट और रेलवे कोर्ट में नाजीर सीतेश लाल, प्रमोद कुमार सिंह, पेशकार रामकिशोर प्रसाद, , कुणाल कुमार, स्टोनो अजीत कुमार,हरे कृष्ण, राजेश यादव, चंदन कुमार, संजय कुमार, हसन अंसारी, रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार झा, नीरज कुमार, लतीफ अजाजुल अंसारी समेत दर्जनों कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में धरना दिया और प्रदर्शन किया। वे अनुकंपा पर नौकरी देने, सभी संवर्गों की वेतन विसंगति को दूर करने, सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति देने, अनुकंपा पर शत- प्रतिशत नियुक्ति करने और विशेष न्यायिक कैडर लागू करने की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।