अभियान चलाकर दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
सोनपुर प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नेतृत्व में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों में छापेमारी के दौरान दो बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया। प्रमोद...
फोटो 19 अभियान में शामिल पदाधिकारी छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को अभियान चलाया गया। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, गैराज व विभिन्न दुकान प्रतिष्ठान में छापेमारी की गयी। इस दौरान सोनपुर प्रखंड के गौतम चक से दो बच्चों को बाल मजदूरी से विमुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बाल मजदूरी के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा बाल श्रम कराने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा बाल व किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत बाल श्रमिक को जिला बाल कल्याण समिति को सुपुत्र कर दिया गया है। दोषी नियोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। धावा दल में शामिल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिघवारा प्रियंका कुमारी,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दरियापुर राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी परसा शामिल थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।