Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराChhath Puja Shopping Surge Crowds Swell in Manjhi Markets Amidst Traffic Jams

छठ को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

छठ पूजा के लिए मांझी प्रखंड के बाजारों में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी। फल बाजार सबसे अधिक गुलजार रहा, जिससे कई प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया। महंगाई के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 6 Nov 2024 09:29 PM
share Share

दाउदपुर(मांझी)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के सामान की खरीदारी को लेकर बुधवार को मांझी प्रखंड के छोटे- बड़े सभी बाजार पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सबसे अधिक गुलजार फल बाजार रहा। इस दौरान बाजार में खरीदारी की भीड़ होने के चलते विभिन्न बाजार की कई प्रमुख सड़कों पर कई बार जाम लग गया। हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान लोगों को जाम से निजात दिलाने का प्रयास करते रहे। बता दें कि बाजार फलों के साथ पूजन- सामग्री से पूरी तरह से सज चुके हैं। छठ व्रती सुनीता देवी, प्रभा पाठक, सुमन देवी, कंचन देवी आदि ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा फलों के साथ अन्य पूजन सामग्री पर महंगाई की अधिक मार है। हालांकि इसके बावजूद भी लोगों में छठ के प्रति उत्साह है। उधर बाजार व्यवसायियों की मानें तो गुरुवार को भीड़ इससे कही अधिक होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें