Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra to Sarnath Express for the fort will run from October 13

13 अक्टूबर से चलेगी दुर्ग के लिए छपरा से विशेष सारनाथ एक्सप्रेस

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच जल्द फिर से दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 9 Oct 2020 07:21 PM
share Share
Follow Us on

13 अक्टूबर से चलेगी दुर्ग के लिए छपरा से विशेष सारनाथ एक्सप्रेस

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच जल्द फिर से दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों ने ली राहत की सांस, कई माह से बंद था ट्रेनों का परिचालन

छपरा। हमारे संवाददाता

यात्रीगण ध्यान दें। छपरा से दुर्ग को चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05159 और 05160 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का परिचालन 13 अक्टूबर से अगली सूचना तक लिये किया जायेगा। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यह गाड़ी प्रतिदिन चलायी जायेगी।

0 5159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस विशेष गाड़ी छपरा से सुबह 7.10 मिनट पर प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 7.38 बजे, रेवती से 7.49 बजे, सहतवार से 7.57 बजे, बलिया से 8.25 बजे, चितबड़ागांव से 08.48 बजे, करिमुद्दीनपुर से 9.09 बजे, यूसुफपुर से 9.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 09.55 बजे, औंड़िहार जं. से 10.57 बजे, सारनाथ से 11.33 बजे, वाराणसी सिटी से 11.51 बजे, वाराणसी से 12.30 बजे, से 5.20 बजे, रायपुर से 06.10 बजे तथा भिलाई पावर हाउस से 06.48 बजे छूटकर दुर्ग 7.30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन संख्या 05160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14 अक्टूबर, से दुर्ग से 20.25 बजे चलेगी और छपरा जंक्शन पर रात्रि 10 :50 पर पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें