Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Protests Chowkidar Demands for Benefits and Job Security

दफादार - चौकीदार संघ ने आश्रितों की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर दिया धरना

छपरा में दफादार-चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई ने नगर पालिका चौक पर धरना दिया। धरना में मांग की गई कि राज्य सरकार द्वारा चौकीदारों को दी जाने वाली सुविधाएँ लागू की जाएं। साथ ही, अधिकारियों ने हड़ताल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 6 March 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
दफादार - चौकीदार संघ ने आश्रितों की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर दिया धरना

छपरा, एक संवाददाता। दफादार- चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई ने आश्रितों की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर नगर पालिका चौक पर गुरुवार को धरना दिया। धरना की अध्यक्षता रविन्द्र माझी व नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत कुमार सिंह ने की। धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दफादार चौकीदारों द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं को लागू नहीं किया जा रहा है। सरकार के अन्य कर्मियों को समय एसीपी व एम एससीपी का लाभ मिल जा रहा है। लेकिन अधिकांश चौकीदार -दफादारों को 35 वर्ष बाद भी इसका लाभ नहीं मिल पाया। दफादार व वरीय दफादारों का रिक्त पद भरने का प्रावधान है जो सारण प्रमंडल के किसी भी जिला में नहीं मिला है। चौकीदार दफादारों की सेवा पुस्तिका अद्यतन कर एरियर भुगतान की लोगों ने मांग की। वहीं दफादार चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र माझी ने पटना में आयोजित 24 मार्च के प्रर्दशन व 25 मार्च को जेल भरो अभियान में बढ़-चढ़कर कर भाग लेने का आह्वान किया। ओमप्रकाश माझी, उमेश राय, राम सिंगार माझी,सुरेश माझी,दिलीप राम,दिलसाज आलम, ओमप्रकाश यादव, नवलकिशोर यादव, दीनानाथ माझी, रौशन पांडेय, संतोष कुमार व अन्य मौजूद थे। राजस्व कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी नगरा,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित नगरा अंचल कार्यालय के तीन राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से राजस्व से संबंधित कार्य को लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार पटना में धरने पर बैठे राजस्व कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के आह्वान पर अपनी विभिन्न 17 सूत्री मांगों को लेकर सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।उनकी यह हड़ताल पटना के गर्दनीबाग में जारी है,जहां वे अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।हड़ताल के कारण प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें